MP Weather Update: मध्य प्रदेश में मौसम की स्थिति गंभीर हो गई है, जिस कारण प्रदेश भर में भारी बारिश हो रही है। नदी नाले उफान पर हैं, और बांधों के गेट खोलकर पानी निकाला जा रहा है। भोपाल में एक मंदिर पर बिजली गिरने से क्षति हुई है। लगातार बारिश के कारण नर्मदापुरम में तवा डैम के तीन गेट खोले गए हैं, और भोपाल के भदभदा और कलियासोत डैम के गेट भी खोले गए हैं। मौसम विभाग ने 45 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। बारिश के कारण लैंडस्लाइड होने से शहडोल-उमरिया रेलवे ट्रैक बाधित हो गया है, जिसे अभी तक पूरी तरह से साफ नहीं किया जा सका है।
सीएम ने कल इंदौर पहुंचकर जलभराव को लेकर दिए थे निर्देश
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने इंदौर का दौरा किया और जिला प्रशासन के अधिकारियों से कल हुई तेज बारिश के बाद जल जमाव की स्थिति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने नगर निगम और इंदौर विकास प्राधिकरण को भविष्य में ऐसी स्थिति को रोकने के लिए स्थायी प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, संभागायुक्त दीपक सिंह, पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता और नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा भी मौजूद थे।
आज इन जिलों में होगी बारिश
मध्य प्रदेश मौसम विभाग ने आज कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है, जिसके अनुसार राज्य के कई जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने की संभावना है। अलर्ट के अनुसार:
– रायसेन, राजगढ़, जबलपुर भेड़ाघाट में बिजली के साथ बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।
– अशोकनगर, सीहोर, हरदा, उत्तरी खंडवा, नर्मदापुरम पंचमढ़ी, छिंदवाड़ा, विदिशा उदयगिरि में बिजली के साथ भारी बारिश होने की संभावना है।
– शिवपुरी, निवाड़ी ओरछा, छतरपुर खजुराहो, कटनी, मंडला, उत्तरी सिवनी, उत्तरी खरगोन महेश्वर, सीधी, मैहर, नरसिंहपुर में बिजली के साथ मध्यम गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।
– उत्तरी बैतूल, सतना चित्रकूट, रीवा, शाजापुर, नीमच, श्योपुर कलां, दतिया, ग्वालियर, पन्ना, उज्जैन महाकालेश्वर, उमरिया बांधवगढ़, शहडोल, उत्तरी डिंडोरी, धार, अलीराजपुर में बिजली के साथ हल्की आंधी बारिश होने की संभावना है।
– शाम के समय अनुपपुर अमरकंटक, सिंगरौली, दक्षिण बैतूल, इंदौर, देवास, आगर-मालवा, दक्षिण खंडवा, बुरहानपुर, मुरैना, भिंड, दक्षिण सिवनी, बालाघाट, बड़वानी, झाबुआ, रतलाम, मंदसौर में बारिश होने की संभावना है।
प्रदेश में ये मौसमी सिस्टम है एक्टिव
मानसून द्रोणिका सक्रिय है और जैसलमेर, कोटा, खजुराहो, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के ऊपर एक गहरे कम दबाव के क्षेत्र से रांची, कोंटाई से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है। बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवात बना हुआ है, जबकि अरब सागर में महाराष्ट्र कोस्ट पर कम दबाव का क्षेत्र कमजोर पड़कर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात में बदल गया है। इसके अलावा, महाराष्ट्र से लेकर केरल तक अपतटीय द्रोणिका बनी हुई है और जम्मू-कश्मीर एवं उससे लगे पाकिस्तान पर एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है।