Advertisment

MP Weather Update: भोपाल-उज्जैन में आज तेज बारिश के आसार, तीन वेदर सिस्टम एक्टिव ​दिखा सकते हैं असर

बीते सप्ताह हुई झमाझम से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं। आने वाले 24 घंटों में IMD ने भोपाल-उज्जैन में हल्की से तेज बारिश का अनुमान जताया है।

author-image
Preeti Dwivedi
MP Weather Update: लो प्रेशर एरिया और चक्रवाती घेरा, 25 जिलों में मध्यम से भारी बारिश का Yellow-Oragne Alert

भोपाल। MP Weather Update: एमपी में बीते सप्ताह हुई झमाझम से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं। तो वहीं आने वाले 24 घंटों में मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के भोपाल-उज्जैन में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश का अनुमान जताया है। एमपी में तीन वेदर सिस्टम एक्टिव हैं। जिसके चलते आज मौसम विभाग ने मध्यम से भारी बारिश का यलो (Yellow Alert) और ऑरेंज (Orange Alert) अलर्ट जारी कर दिया है।

Advertisment

इन जिलों में अतिभारी बारिश (MP Very Heavy Rain Aleart)

मध्य प्रदेश में मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश का यलो तो वहीं अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। राजगढ़, नर्मदापुरम, खरगोन, उज्जैन, रतलाम, देवास, मंदसौर, छिंदवाड़ा जिलों में मौसम विभाग में भारी बारिश की संभावना जताई है। यहां पर 64.5 मिलीमीटर से 115.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जा सकती है। यहां पर आईएमडी (IMD) ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

मध्यम से भारी बारिश

मौसम विभाग ने मयहां पर मौसम विभाग ने माध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई है पूर्वानुमान के अनुसार 50 मिलीमीटर से 90 मिलीमीटर तक बारिश दर्ज की जा सकती है इन दिनों में गलत चमक की संभावना मध्यप्रदेश की डिंडोरी कटनी मंडला बालाघाट पन्ना दमोह सागर छतरपुर टीकमगढ़ निवाड़ी बड़वानी अलीराजपुर झाबुआ गुना अशोकनगर शिवपुरी ग्वालियर दतिया भिंड मुरैना शिवपुर कला में जरा चमक की संभावना के साथ-साथ बिजली गिरने का पूर्वानुमान है  यहां पर आईएमडी ने यलो अलर्ट जारी किया है।

पिछले 24 घंटे का मौसम का हाल

बीते 24 घंटों के मौसम की बात करें तो मध्य प्रदेश के भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम, उज्जैन, जबलपुर, शहडोल, सागर संभाग के जिलों में अधिकांश स्थानों पर तथा ग्वालियर संभाग के जिलों में अनेक स्थानों पर और चंबल व रीवा संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश दर्ज की गई।

Advertisment

वर्षा के प्रमुख आंकड़े

मौसम विभाग के अनुसार ब्यावर, विदिशा में 15, कसरावद में 13, जावरा, बरेली, ठीकरी में 11, लालपुर बरगी में 9, बुरहानपुर, शमशाबाद, में 8, नटेरन, बनखेड़ी, रायसेन, बैरसिया, पीथमपुर, पचमढ़ी, नालछा, गुड़गांव, तामिया में 7, कुंभराज, खाचरोद, सोहागपुर, राघोगढ़, जबरा, कटंगी, अजयगढ़, उमरिया, पान में 6 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई।

मौसम विभाग की चेतावनी  MP Weather Alert

गरज चमक के समय घर के अंदर रहें।
खिड़की दरवाजे बंद रखें।
यदि संभव हो तो यात्रा से बचें।
सुरक्षित आश्रय लें।
पेड़ों के नीचे शरण न लें।
कंक्रीट की दीवारों का सहारा न लें।
इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का प्लग निकाल दें।
तूफान के दौरान जल निकायों से बाहर निकाल लें।
उन उपकरणों से दूर रहें जो बिजली का संचालन करते हों।

यह भी पढ़ें:

MP News: 5 हजार से अधिक शिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी, CM आज देंगे नियुक्ति बधाई पत्र

Advertisment

Nag Panchmami 2023: 24 साल बाद आज नागपंचमी और सावन सोमवार का संयोग, साल में एक बार खुलता है नाग चंद्रेश्वर मंदिर

Jammu Kashmir News: इतिहास से मुगलों को कैसे मिटाएंगे,नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला का बयान

Rajasthan Transfer: राजस्थान में प्रशासनिक फेरबदल, 27 अधिकारियों का किया तबादला

Advertisment

Amit Shah In Bhopal: बीते बीस वर्ष MP के लिए स्वर्णिम काल साबित हुए हैं, अमित शाह ने जारी किया शिवराज सरकार का रिपोर्ट कार्ड

MP Weather Update, Today weather Forcast, MP rain alert, Bhopal lake, bhopal bada talab ka bada water level, 21 august, yellow heavy rain alert, भोपाल मौसम केंद्र, एमपी वेदर, मध्य प्रदेश का मौसम, Madhya Pradesh ka Mausam

mp weather update मध्य प्रदेश का मौसम Madhya Pradesh ka mausam mp rain alert bhopal lake एमपी वेदर भोपाल मौसम केंद्र bhopal bada talab ka bada water level Today weather forcast yellow heavy rain alert 21 august
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें