Advertisment

MP Weather Update: प्रदेश में ठंड ने दी दस्तक, कई जिलों में रहेगा साफ आसमान, कुछ इलाकों में हल्की बारिश के आसार

MP Weather Update: मध्यप्रदेश में ठंड ने दस्तक दी, कुछ जिलों में हल्की बारिश और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई।

author-image
Wasif Khan
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में दिवाली तक साफ रहेगा आसमान, ठंड के लिए करना होगा थोड़ा इंतजार

हाइलाइट्स

  • मध्यप्रदेश में बदला मौसम का मिजाज

  • कई जिलों में हल्की बारिश के आसार

  • नवंबर से बढ़ेगी सर्द हवाओं की ठंडक

Advertisment

MP Weather Update 19 October: मध्यप्रदेश में धनतेरस (Dhanteras) के मौके पर मौसम ने अचानक करवट ले ली। कई जिलों में हल्की से तेज बारिश दर्ज की गई, जिससे दिन के तापमान में गिरावट आई। हालांकि अब मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए साफ आसमान की भविष्यवाणी की है, लेकिन रात का पारा गिरने से ठंड बढ़ने लगी है।

इंदौर, भोपाल और खंडवा में बदला मौसम का मिजाज

शनिवार (अक्टूबर) को इंदौर और खंडवा में तेज बारिश हुई, जबकि बैतूल और भोपाल में बादल छाए रहे। भोपाल में दिन का तापमान करीब 1.8 डिग्री गिर गया। वहीं, शाजापुर और धार में भी हल्की बारिश का दौर जारी रहा। मौसम विभाग का कहना है कि भले ही मानसून (Monsoon) विदा हो चुका है, लेकिन कुछ इलाकों में स्थानीय सिस्टम के कारण बारिश की स्थिति बनी हुई है।

दिन के तापमान में बढ़ोतरी, रातें हुईं ठंडी

शुक्रवार-शनिवार की रात में ज्यादातर शहरों में तापमान 20 डिग्री से ऊपर रहा। केवल छतरपुर के नौगांव में पारा 15 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया। वहीं, दिन के समय तापमान 33 से 34 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। इंदौर में न्यूनतम तापमान 15.5 डिग्री, भोपाल में 15.8 डिग्री, उज्जैन में 18.5 डिग्री, ग्वालियर में 18.9 डिग्री और जबलपुर में 19.2 डिग्री रहा। सबसे ठंडा स्थान अमरकंटक रहा, जहां पारा 13.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

Advertisment
शहरन्यूनतम तापमान (°C)अधिकतम तापमान (°C)विशेष
अमरकंटक13.3सबसे ठंडा स्थान
नौगांव (छतरपुर)15.0 (लगभग)दूसरा सबसे ठंडा स्थान
इंदौर15.533–34मौसम सुहावना
भोपाल15.833–34सामान्य तापमान
उज्जैन18.533–34हल्की गर्माहट
ग्वालियर18.933–34सामान्य तापमान
जबलपुर19.233–34हल्का गर्म मौसम
अन्य शहर20°C से ऊपर33–34रातें गर्म रही

ये भी पढ़ें- MP Guest Teacher Salary: जुलाई-अगस्त में E-अटेंडेंस नहीं लगा पाए अतिथि शिक्षकों को मिलेगी सैलरी, जानें क्या होगी प्रोसेस

अगले तीन दिन दक्षिण-मध्य जिलों में हल्की बारिश के आसार

मौसम विभाग के अनुसार, 20 से 22 अक्टूबर के बीच बैतूल, नर्मदापुरम, खंडवा, हरदा, बुरहानपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला और डिंडौरी जैसे जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक की स्थिति बन सकती है। साथ ही, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) सक्रिय होने की संभावना जताई गई है, जिसका असर आने वाले दिनों में मध्यप्रदेश के उत्तरी हिस्सों पर भी दिख सकता है।

Advertisment

इस बार लंबी और कड़ाके की सर्दी की संभावना

मौसम विभाग का अनुमान है कि इस बार नवंबर से ठंड का असर तेज होगा और जनवरी के बाद भी फरवरी तक ठंड बनी रह सकती है। वैज्ञानिकों का कहना है कि 2010 के बाद यह सबसे सर्द सर्दी हो सकती है। उत्तर-पश्चिम भारत में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के चलते सामान्य से अधिक बारिश भी देखने को मिल सकती है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने पुष्टि की है कि आने वाले महीनों में ला-नीना (La Niña) परिस्थितियां विकसित होंगी, जिससे सर्दी का असर और गहराएगा।

MP Weather Update: धनतेरस पर इंदौर-खंडवा में बरसे बादल, भोपाल में भी नहीं खिली धूप, दिवाली पर कैसा रहेगा मौसम!

धनतेरस के दिन मध्यप्रदेश में मौसम ने अचानक करवट ले ली। शनिवार (18 अक्टूबर) को इंदौर और खंडवा में तेज बारिश (Rain) हुई, जबकि बैतूल में भी हल्की फुहारें पड़ीं। राजधानी भोपाल में पूरे दिन बादल छाए रहे, जिससे दिन के तापमान में 1.8 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। मौसम के इस बदले मिजाज ने लोगों को नवंबर से पहले ही ठंड पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

Advertisment
imd alert mp weather Weather Report bhopal weather indore weather Madhya Pradesh Rain Monsoon Update Cold Wave #winter season western disturbance La Nina Effect rain forecast temperature drop India Meteorology Climate News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें