Advertisment

MP Weather Update: प्रदेश में अगले 4 दिन इन जिलों में सकती है तेज बारिश, गरज-चमक के साथ होगी बौछारें, देखें मौसम का हाल

MP Weather Update: प्रदेश में अगले 4 दिन इन जिलों में सकती है तेज बारिश, गरज-चमक के साथ होगी बौछारें, देखें मौसम का हाल mp-weather-update-18-september-rain-alert-in-madhya-pradesh

author-image
Wasif Khan
MP Weather Update: प्रदेश में अगले 4 दिन इन जिलों में सकती है तेज बारिश, गरज-चमक के साथ होगी बौछारें, देखें मौसम का हाल

हाइलाइट्स

  • एमपी में अगले 4 दिन हो सकती है तेज बारिश

  • भोपाल-ग्वालियर समेत कई जिलों में बौछारें

  • मानसून की वापसी से पहले तेज बारिश जारी

Advertisment

MP Weather Update 18 September: मध्य प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट ले चुका है। सितंबर का महीना खत्म होने को है, लेकिन बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश (Heavy Rainfall) की चेतावनी जारी की है। आने वाले चार दिनों तक राज्य के अलग-अलग हिस्सों में तेज बारिश, गरज-चमक और वज्रपात (Lightning) की संभावना जताई गई है।

[caption id="" align="alignnone" width="1109"]publive-image भोपाल-ग्वालियर समेत 13 जिलों में बुधवार (17 सितंबर) रात तेज बारिश हुई।[/caption]

कुछ जिलों के लिए जारी हुआ येलो अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, 18 से 21 सितंबर तक मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में तेज बारिश की हो सकती है। इसके लिए येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया गया है। खासतौर पर इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, रीवा, शहडोल, सागर, नर्मदापुरम, चंबल और जबलपुर संभागों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश हो सकती है। बुधवार को इन इलाकों में बारिश देखने को मिली और मौसम विभाग का अनुमान है कि गुरुवार को भी यही स्थिति बनी रह सकती है।

Advertisment

राजधानी भोपाल और ग्वालियर समेत कई जिलों में तेज बारिश

बुधवार (17 सितंबर) को प्रदेश के 13 जिलों में अच्छी बारिश दर्ज की गई। भोपाल और ग्वालियर में जोरदार पानी गिरा। रीवा और सतना में सबसे ज्यादा करीब पौने 2 इंच बारिश हुई। टीकमगढ़ में सवा इंच, सतना में पौन इंच और छिंदवाड़ा में आधा इंच से ज्यादा पानी रिकॉर्ड किया गया। पचमढ़ी, खजुराहो, नौगांव, सीधी, नर्मदापुरम और शाजापुर में भी झमाझम बारिश हुई। बारिश ने जहां किसानों के चेहरों पर राहत की मुस्कान बिखेरी, वहीं कई इलाकों में जलभराव की समस्या भी देखने को मिली।

पांच बड़े शहरों का तापमान रिकॉर्ड

बारिश की वजह से प्रदेश के तापमान में गिरावट दर्ज की गई। भोपाल में 23.6 डिग्री सेल्सियस, इंदौर में 22.2 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर में 28 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर में 25.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ। बुधवार को प्रदेश का सबसे कम न्यूनतम तापमान खंडवा में 20 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान ग्वालियर में 35.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

ये भी पढ़ें- क्या प्रधानमंत्री भी ले सकते हैं अवकाश, तब कौन संभालता है काम: जानें पीएम नरेंद्र मोदी की कार से लेकर छुट्टी तक के राज

Advertisment

अगले 24 घंटे बारिश की उम्मीद

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले 24 घंटों में बुरहानपुर, खरगोन और बड़वानी जिलों में तेज बारिश के साथ गरज-चमक और आंधी-तूफान (Thunderstorm) आ सकता है। कई इलाकों में वज्रपात की भी संभावना है। भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, बैतूल, हरदा, खंडवा, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, भिंड, मुरैना और सिंगरौली जिलों में भी तेज बारिश की संभावना है।

इन जिलों में सबसे अधिक बारिश

जिलाअब तक हुई बारिश (से.मी.)सामान्य बारिश (से.मी.)अंतर (से.मी.)स्थिति
गुना64.8335.49+29.34औसत से अधिक
मंडला59.6345.15+14.47औसत से अधिक
श्योपुर56.3325.55+30.78औसत से अधिक
अशोकनगर54.6832.06+22.62औसत से अधिक
शिवपुरी54.5429.89+24.64औसत से अधिक

पड़ोसी राज्यों से वापस जा रहा मानसून

सितंबर का तीसरा हफ्ता चल रहा है और अब मानसून की विदाई (Monsoon Withdrawal) की शुरुआत भी हो चुकी है। मौसम विभाग के अनुसार, आधे राजस्थान से मानसून लौट चुका है। गुजरात, पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों से भी इसकी विदाई हो गई है। अगर यही रफ्तार रही तो आने वाले दिनों में मध्य प्रदेश से भी मानसून की वापसी शुरू हो जाएगी।

Advertisment

इन जिलों में सबसे कम बारिश

जिलाअब तक हुई बारिश (से.मी.)सामान्य बारिश (से.मी.)अंतर (से.मी.)स्थिति
खरगोन25.9526.21-0.26औसत से कम
शाजापुर27.3433.83-6.49औसत से कम
बड़वानी27.6024.21+3.39औसत से थोड़ा अधिक
बुरहानपुर27.9327.01+0.92औसत से थोड़ा अधिक
खंडवा28.1129.14-1.03औसत से कम

इस सीजन में सामान्य से ज्यादा हुई बारिश

प्रदेश में इस साल 16 जून को मानसून ने दस्तक दी थी। उसके बाद से अब तक औसतन 42.7 इंच बारिश हो चुकी है, जबकि सामान्य तौर पर 35.6 इंच पानी गिरना था। यानी अब तक करीब 7.1 इंच ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। मध्य प्रदेश की सामान्य बारिश का औसत 37 इंच है और यह आंकड़ा पिछले हफ्ते ही पार हो चुका है।

इंदौर और उज्जैन संभाग में स्थिति कमजोर

हालांकि पूरे प्रदेश में औसतन अच्छी बारिश हुई है, लेकिन इंदौर और उज्जैन संभाग में स्थिति बेहतर नहीं है। यहां सबसे कम पानी गिरा है। बुरहानपुर, बड़वानी, खंडवा, खरगोन और शाजापुर इस सीजन में सबसे कम बारिश वाले जिलों में शामिल हैं। इन इलाकों में जलस्रोतों का स्तर अन्य जिलों की तुलना में कम बना हुआ है, जिससे यहां के किसानों को सिंचाई और खरीफ फसल की पैदावार को लेकर चिंता बनी हुई है।

publive-image

HUF Family Property: बेटी की शादी के लिए पिता बेच सकता है परिवार की जमीन! बेटे ने लगाई थी याचिका, SC ने की ये टिप्पणी

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने एक अहम फैसले में साफ किया है कि हिंदू अविभाजित परिवार (HUF) का कर्ता यानी परिवार का प्रमुख बेटी की शादी के खर्च पूरे करने के लिए पारिवारिक संपत्ति बेच सकता है। अदालत ने माना कि बेटी की शादी का खर्च कानूनी आवश्यकता (Legal Necessity) है और इसके लिए की गई बिक्री वैध मानी पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

MADHYA PRADESH weather mp weather mp weather update gwalior weather Madhya Pradesh Rain "Madhya Pradesh Monsoon MP Monsoon bhopal rain mp rain alert Weather Forecast MP Indore rain Jabalpur rain IMD MP alert Heavy Rain MP MP Rainfall Report MP Weather 18 September
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें