Advertisment

MP Weather Update: प्रदेश में अगले तीन दिनों तक हल्की बारिश के आसार, कई हिस्सों में खिलेगी धूप, जानें मौसम का हाल

MP Weather Update 17 September: खरगोन-बड़वानी में भारी बारिश का अलर्ट, भोपाल-जबलपुर में बादल, ग्वालियर-सागर संभाग में जमकर बरसात।

author-image
Wasif Khan
MP Weather Update: प्रदेश में अगले तीन दिनों तक हल्की बारिश के आसार, कई हिस्सों में खिलेगी धूप, जानें मौसम का हाल

हाइलाइट

  • खरगोन-बड़वानी में भारी बारिश का अलर्ट

  • भोपाल-जबलपुर में बादल छाए रहेंगे

  • ग्वालियर-सागर संभाग में जमकर बारिश

Advertisment

MP Weather Alert 17 September: मध्यप्रदेश में मानसून अभी भी सक्रिय है और मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। निमाड़ (Nimar) के दो जिले खरगोन और बड़वानी में अगले 24 घंटे के भीतर भारी बारिश (Heavy Rainfall) का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं भोपाल और जबलपुर समेत कई शहरों में बादल छाए रहने और हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है। दूसरी ओर प्रदेश के कई हिस्सों में धूप खिली रहेगी।

[caption id="" align="alignnone" width="1162"]publive-image प्रदेश से जल्द शुरू होगी मानसून की वापसी।[/caption]

मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट

मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, इस समय मध्यप्रदेश के आसपास तीन साइक्लोनिक सर्कुलेशन (Cyclonic Circulation) सक्रिय हैं, लेकिन इनका सीधा असर प्रदेश में ज्यादा नहीं दिख रहा। यही कारण है कि मंगलवार को तेज बारिश नहीं हुई और बुधवार को भी मौसम का यही हाल रहने की उम्मीद है। अगले तीन दिन तक प्रदेश में भारी बारिश का कोई अलर्ट नहीं है, हालांकि लोकल सिस्टम (Local System) की वजह से अचानक बारिश हो सकती है। पिछले एक सप्ताह से यही पैटर्न जारी है।

Advertisment

मानसून की वापसी शुरू

मानसून (Monsoon) अब धीरे-धीरे देश से विदा हो रहा है। आधे राजस्थान से मानसून लौट चुका है। गुजरात, पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों से भी वापसी हो चुकी है। अगर यही रफ्तार रही तो जल्द ही मध्यप्रदेश के कई जिलों में भी मानसून विदाई ले सकता है।

ये भी पढ़ें- Ind vs Pak: बेहूदगी पर उतरा पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर, लाइव टीवी पर मोहम्मद यूसुफ ने कप्तान सूर्यकुमार यादव को दी गाली

अब तक 7 इंच ज्यादा हुई बारिश

16 जून को मानसून की एंट्री (Entry) के बाद से अब तक प्रदेश में औसतन 42.4 इंच बारिश दर्ज की जा चुकी है। सामान्य तौर पर इस समय तक 35.4 इंच बारिश होना चाहिए थी, यानी 7 इंच ज्यादा पानी बरस चुका है। प्रदेश की सामान्य बारिश का कोटा 37 इंच है, जो पिछले सप्ताह ही पूरा हो गया।

Advertisment

वहीं, इंदौर और उज्जैन संभाग की तस्वीर बेहतर नहीं है। यहां बारिश का स्तर सामान्य से काफी कम है। बुरहानपुर, बड़वानी, खंडवा, खरगोन और शाजापुर सबसे कम बारिश वाले टॉप जिलों में शामिल हैं।

[caption id="" align="alignnone" width="1200"]publive-image प्रदेश में अब तक औसत से अधिक बारिश दर्ज हुई।[/caption]

ग्वालियर और सागर संभाग में जमकर हुई बारिश

इसके उलट, ग्वालियर-चंबल और सागर संभाग में मानसून ने जमकर राहत दी है। ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, भिंड, मुरैना, दतिया और श्योपुर जैसे जिलों में सामान्य से ज्यादा पानी गिर चुका है। सागर, जबलपुर, रीवा और शहडोल संभाग में भी मानसूनी सिस्टम (System) ज्यादा एक्टिव रहा और कई जगह बाढ़ जैसे हालात बने।

Advertisment

जिलेवार बारिश का हाल

गुना जिले में सबसे ज्यादा 65 इंच पानी गिर चुका है। मंडला में 59 इंच, श्योपुर में 56.3 इंच, शिवपुरी में 54.3 इंच और अशोकनगर में 54.1 इंच बारिश हुई है। वहीं, सबसे कम बारिश खरगोन में 25.9 इंच, शाजापुर में 26.9 इंच, बुरहानपुर में 26.9 इंच, खंडवा में 27.2 इंच और बड़वानी में 27.3 इंच दर्ज की गई है।

एमपी के 5 बड़े शहरों में बारिश का हाल

शहरअब तक हुई (सेमी)इतनी होनी थी (सेमी)कम/ज्यादा
भोपाल39.6935.923.77 ज्यादा
इंदौर31.2831.970.70 कम
जबलपुर43.8142.461.35 ज्यादा
ग्वालियर46.4326.8019.62 ज्यादा
उज्जैन30.1933.132.94 कम

publive-image

Nano Banana Trend: Google Gemini से नहीं बना पा रहे हैं मनचाही इमेज, तो ये ट्रिक आजमाएं, तुरंत मिलेगी धांसू फोटो

गूगल जेमिनी (Google Gemini) का लेटेस्ट Nano Banana Image फीचर इस समय सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। यह नया एआई टूल (AI tool) यूजर्स को उनकी तस्वीरों को रेट्रो, 3D और 4D स्टाइल में बदलने की सुविधा देता है। आम लोग ही नहीं, बल्कि कई सेलिब्रिटी भी इसका इस्तेमाल कर अपनी फोटो को नया लुक दे रहे हैं। हालांकि, कई यूजर्स की शिकायत है कि टूल उनकी उम्मीदों के मुताबिक आउटपुट नहीं दे पा रहा। इसी को लेकर गूगल कम्यूनिटी ने अब सही प्रॉम्प्ट पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

mp weather bhopal weather Madhya Pradesh Rain ujjain rain news mp monsoon update Khargone Weather Barwani. Weather Jabalpur rain IMD MP forecast Gwalior rainfall MP monsoon 2025 Khargone Barwani rain Sagar rain news heavy rainfall alert MP Indore rain deficit
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें