Advertisment

MP Weather Update: प्रदेश में बढ़ी ठंडक, भोपाल में पारा 20 डिग्री पहुंचा, दक्षिणी जिलों में फिर बारिश के आसार

MP Weather Update 16 October: भोपाल, इंदौर और सागर में रातें ठंडी, दक्षिणी एमपी में बादल और हल्की बारिश के आसार।

author-image
Wasif Khan
MP Weather Update: प्रदेश में बढ़ी ठंडक, भोपाल में पारा 20 डिग्री पहुंचा, दक्षिणी जिलों में फिर बारिश के आसार

हाइलाइट्स

  • भोपाल-इंदौर संभाग में पारा 17 डिग्री से नीचे

  • दक्षिणी जिलों में फिर से बारिश के आसार

  • बर्फीली हवाओं से बढ़ी एमपी में ठंडक

Advertisment

MP Weather Update 16 October: मध्यप्रदेश में मौसम अब पूरी तरह बदल चुका है। एक ओर जहां उत्तरी हवाओं ने रातों को सर्द कर दिया है, वहीं दक्षिणी जिलों में बादलों ने फिर बारिश का माहौल बना दिया है। भोपाल, इंदौर और सागर संभाग में रात का तापमान लगातार गिर रहा है और पारा 17 डिग्री से नीचे पहुंच चुका है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी हल्की बूंदाबांदी (Drizzle) और गरज-चमक (Thunderstorm) की संभावना जताई है।

[caption id="" align="alignnone" width="1241"]publive-image दक्षिण के जिलों में बारिश के आसार हैं।[/caption]

भोपाल, इंदौर और सागर में सर्द रातें शुरू

राजधानी भोपाल समेत इंदौर और सागर संभाग में रातें ठंडी हो चली हैं। बुधवार (15 अक्टूबर) की रात तापमान कई जगह 17 डिग्री से नीचे रहा। भोपाल में न्यूनतम तापमान 20.6 डिग्री, इंदौर में 18.2 डिग्री और सागर में करीब 17 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं छतरपुर का नौगांव इस समय सबसे ठंडा रहा, जहां तापमान 15.4 डिग्री तक पहुंच गया।

Advertisment

प्रदेश के अन्य शहरों में भी पारा गिरा है। रीवा में तापमान 18.2 डिग्री, टीकमगढ़ में 17.8 डिग्री, दतिया में 17.1 डिग्री, धार में 17.4 डिग्री, राजगढ़ में 16.6 डिग्री और शिवपुरी में 16 डिग्री रहा। मौसम विभाग का कहना है कि यह गिरावट पिछले 6-7 दिनों से जारी है और ठंड अब लगातार बढ़ती जाएगी।

शहरन्यूनतम तापमान (°C)
भोपाल20.6
इंदौर18.2
सागर17.0
नौगांव (छतरपुर)15.4
रीवा18.2
टीकमगढ़17.8
दतिया17.1
धार17.4
राजगढ़16.6
शिवपुरी16.0

दक्षिणी जिलों में छाए रहेंगे बादल

हालांकि पूरे प्रदेश से मानसून विदा हो चुका है, लेकिन दक्षिणी जिलों में बादल और बूंदाबांदी का सिलसिला अभी थमा नहीं है। खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी और बालाघाट जैसे जिलों में आज बादल छाने और हल्की बारिश (Light Rain) की संभावना है। बुधवार को भी इन इलाकों में दिनभर आसमान बादलों से ढका रहा और कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी हुई।

Advertisment

मौसम विभाग के अनुसार, 16, 17 और 18 अक्टूबर को गरज-चमक के साथ बारिश का दौर जारी रहेगा। मानसून भले ही 13 अक्टूबर को आधिकारिक रूप से लौट गया हो, लेकिन बादल अभी भी सक्रिय हैं। इस बार मानसून ने प्रदेश में करीब 3 महीने 28 दिन तक असर बनाए रखा।

उत्तर की ठंडी हवाओं का असर

जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में जारी बर्फबारी का असर अब मध्यप्रदेश तक पहुंच रहा है। उत्तर दिशा से आने वाली ठंडी हवाएं (Cold Winds) लगातार तापमान घटा रही हैं। यही कारण है कि कई शहरों में रात का तापमान 20 डिग्री से नीचे जा चुका है।

ये भी पढ़ें- Bhopal Private School: भोपाल में मनमानी फीस वृद्धि को लेकर 883 निजी स्कूलों को नोटिस, मान्यता रद्द करने की चेतावनी

Advertisment

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, अक्टूबर के पहले पखवाड़े में यह 18 साल बाद सबसे ठंडी रात रही। सोमवार (13 अक्टूबर) को भोपाल का न्यूनतम तापमान 15.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो 14 अक्टूबर 2007 के बाद सबसे कम है।

[caption id="attachment_915736" align="alignnone" width="1080"]publive-image IMD Bhopal[/caption]

दिन में धूप, शाम होते ही ठंडक

प्रदेश में इस समय दिन के तापमान में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। दोपहर में हल्की धूप (Sunlight) से तापमान 29 डिग्री तक पहुंच रहा है, लेकिन सूरज ढलते ही ठंडी हवाएं माहौल को सर्द बना देती हैं। भोपाल, इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर जैसे बड़े शहरों में लोग अब शाम के समय गर्म कपड़े पहनने लगे हैं।

मौसम विभाग का कहना है कि हवा का रुख उत्तर-पश्चिमी बना रहेगा और दीपावली तक ठंडक (Coolness) का असर जारी रहेगा। रात के तापमान में 1 से 2 डिग्री और गिरावट आने की संभावना है।

क्या कहता है मौसम विभाग

मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट बताती है कि 16 अक्टूबर को मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, धार, इंदौर, देवास, अनुपपुर, डिंडोरी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट और पांढुर्णा जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है।

वहीं, भोपाल, विदिशा, रायसेन, सिहोर, राजगढ़, उज्जैन, शाजापुर, मंदसौर, नीमच, ग्वालियर, दतिया, मुरैना, रीवा, सतना, जबलपुर और सागर सहित उत्तर और मध्य हिस्सों में मौसम शुष्क (Dry Weather) रहने का अनुमान है।

क्षेत्र / जिलेमौसम की संभावना
नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, धार, इंदौर, देवास, अनुपपुर, डिंडोरी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पांढुर्णागरज-चमक के साथ हल्की बारिश
भोपाल, विदिशा, रायसेन, सिहोर, राजगढ़, उज्जैन, शाजापुर, मंदसौर, नीमच, ग्वालियर, दतिया, मुरैना, रीवा, सतना, जबलपुर, सागरशुष्क मौसम (Dry Weather)

MP Pensioners DR: मध्यप्रदेश के पेंशनर्स को 55 प्रतिशत महंगाई राहत देने का आदेश जारी, जानें किस महीने से होगा भुगतान

MP Pensioners Dearness Relief 55 percent mp government hindi news

मध्यप्रदेश के साढ़े 4 लाख से ज्यादा पेंशनरों को अब हर महीने 55 प्रतिशत की दर से महंगाई राहत मिलेगी। मध्यप्रदेश सरकार ने आदेश जारी कर दिया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में 14 अक्टूबर, मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में 2 प्रतिशत महंगाई राहत बढ़ाने का फैसला पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

bhopal news MADHYA PRADESH weather mp weather update Indore News indore weather cold in madhya pradesh mp monsoon update Chhatarpur Weather Bhopal Temperature mp cold wave Weather Forecast MP Sagar Cold Rain Alert MP Cold Winds India Seoni Rain
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें