Advertisment

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में अब तक सामान्य से 12 प्रतिशत ज्यादा बरसा पानी, 6 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में अब तक सामान्य से 12 प्रतिशत ज्यादा बरसा पानी, 6 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट

author-image
BP Shrivastava
MP Weather Update: मध्य प्रदेश में अब तक सामान्य से 12 प्रतिशत ज्यादा बरसा पानी, 6 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट

हाइलाइट्स

  • सिवनी में 52 प्रतिशत अधिक बारिश
  • इंदौर में सामान्य के कम बरसा पानी
  • जबलपुर समेत 6 जिलों में रेड अलर्ट
Advertisment

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में कुछ जिलों को छोड़ अधिकांश जिलों में झमाझम बारिश का दौर जारी है।

पिछले दो दिन यानी अगस्त के दो दिनों में सामान्य से 12 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की गई। राजधानी भोपाल में भी तेज बारिश का जारी है।

मौसम विभाग के मुताबिक मानसून ट्रफ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से सिस्टम स्ट्रॉन्ग है। यह सिस्टम पांच अगस्त तक पूरे प्रदेश में खूब पानी बरसाएगा।

Advertisment

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी मध्य प्रदेश में औसत से 18 फीसदी अधिक पानी बरसा है, जबकि पूर्वी मध्य प्रदेश में औसत से 4 फीसदी ज्यादा वर्षा दर्ज की गई है।

मौसम विभाग ने एमपी के अधिकांश जिलों में बारिश की संभावना जताई है।

भोपाल में बारिश से सड़कों की हालात खराब

भोपाल में बारिश से हालात खराब हैं। शहर की अनेक इलाकों की सड़कों की हालत खराब हो गई है।

लोगों को आवाजाही में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है, जिसमें खास तौर पर होशंगाबाद रोड, सिंधी कॉलोनी, छोला पुलिया, नादरा बस स्टैंड आदि पर हालत खराब दिखी।

Advertisment

हालांकि बारिश से शुक्रवार सुबह बड़ा तालाब फुल हो गया और भदभदा डैम के गेट खोलने पड़े।

दोपहर में 11 में से 5 गेट खोल दिए गए हैं। वहीं, कलियासोत डैम के सभी 13 गेट खोल दिए गए हैं।

बड़ा तालाब, भदभदा और कलियासोत डैम एक-दूसरे से कनेक्ट है। भोपाल के पास कोलार डैम के भी 8 में से 4 गेट खोले गए हैं।

Advertisment

केरवा डैम अभी करीब 30 प्रतिशत खाली है।

[caption id="attachment_373262" align="alignnone" width="592"]publive-image भोपाल के 11 मिल स्थित ट्रैक्टर एजेंसी में भरा पानी।[/caption]

इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

नर्मदापुरम पचमढ़ी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, बैतूल, सीहोर, रायसेन सांची भीमबेटका, उमरिया बांधवगढ़, शहडोल बाणसागर बांध, अनूपपुर अमरकंटक में बिजली के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। साथ ही भोपाल में बिजली के साथ मध्यम बारिश होने की संभावना है। बैरागढ़, राजगढ़, शाजापुर, विदिशाउदयगिरि, निवाड़ी ओरछा, टीकमगढ़, छतरपुर खजुराहो, पन्ना, सतना चित्रकूट, मैहर, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, दमोह, हरदा, देवास, जबलपुर, कटनी, बालाघाट, सिवनी, डिंडोरी, मंडला, पांढुर्णा पेंच, गुना के साथ-साथ अशोकनगर, सागर, आगर, उज्जैन, मंदसौर, नीमच, खंडवा, बुरहानपुर, इंदौर, दतिया में बिजली के साथ हल्की आंधी और बारिश होने की संभावना है।

आधा दर्जन जिलों में बारिश का रेड अलर्ट

मध्य प्रदेश में स्ट्रांग सिस्टम के चलते प्रदेश की 6 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। इन में जबलपुर, छतरपुर, पन्ना, कटनी, डिंडौरी और मंडला में भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट है। इधर, सीहोर कलेक्टर ने आंगनबाड़ियों की छुट्टी घोषित कर दी है, जबकि भोपाल में कलियासोत, भदभदा और कोलार डैम के गेट खोल दिए गए हैं। वहीं नर्मदापुरम में तवा डैम के 11 में से 5 गेट खोले गए (MP Weather Update) हैं।

Advertisment

सिवनी में 52 फीसदी अधिक बारिश, कुछ जिलों में कम

पूर्वी मध्य प्रदेश के अनूपपुर में सामान्य बारिश दर्ज की गई है, जबकि बालाघाट में सामान्य से 7 फीसदी कम, छतरपुर में सामान्य से 9 फीसदी कम, दमोह में सामान्य से 12 फीसदी कम, उमरिया में सामान्य से 18 फीसदी कम, सीधी में 14 फीसदी कम, शहडोल में पांच प्रतिशत कम, रीवा में 49 फीसदी कम, सतना में 23 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है। शेष पूर्वी मध्य प्रदेश के सभी जिलों में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की जा चुकी है। इनमें सबसे ज्यादा सिवनी में 52 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की गई (MP Weather Update) है।

इन जिलों में हुई अधिक बारिश

इसके अलावा डिंडोरी में 7 फीसदी, जबलपुर में 2 फीसदी, कटनी में 10 फीसदी, मंडला में 31 फीसदी, नरसिंहपुर में 15फीसदी, निवाड़ी में 34 फीसदी, पन्ना में 1, सागर में 5, टीकमगढ़ में 6 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की गई है। इस प्रकार पूर्वी मध्य प्रदेश में सामान्य से 4 प्रतिशत अधिक बारिश हुई (MP Weather Update) है।

पश्चिम एमपी में सबसे ज्यादा बारिश श्योपुर में

पश्चिम मध्य प्रदेश के श्योपुर में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। यहां पर औसत से 62 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की गई। इसके बाद राजगढ़ में 51 फीसदी अधिक बारिश हुई है। इसी तरह भोपाल में 46 फीसदी अधिक, बैतूल में 38 फीसदी अधिक, आगर मालवा में 27 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की गई है। शाजापर में औसत से 29 फीसदी अधिक, सीहोर में 28 फीसदी खरगोन में 27 फीसदी, ग्वालियर में 25 फीसदी, बड़वानी में 26 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की जा चुकी है। धार्मिक नगरी उज्जैन में सामान्य बारिश दर्ज की गई है इसके अलावा विदिशा में 17 फीसदी अधिक, शिवपुरी में 18 फीसदी अधिक, रतलाम में 5 फीसदी अधिक, रायसेन में 31 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की गई है। नीमच में सामान्य से 27 प्रतिशत अधिक, नर्मदा पुरम में 28 फीसदी अधिक, मुरैना में 20फीसदी अधिक बारिश दर्ज की गई (MP Weather Update) है।

Advertisment

ये भी पढ़ें: भोपाल से रीवा के लिए नई एक्सप्रेस ट्रेन शुरू: सीएम मोहन यादव ने दिखाई हरी झंडी, हफ्ते में दो दिन चलेगी ट्रेन

इंदौर में सामान्य से 3 प्रतिशत कम बारिश

पश्चिम मध्य प्रदेश के कुछ जिले ऐसे भी हैं जहां पर सामान्य से थोड़ी कम बारिश हुई है, इनमें दतिया, हरदा प्रमुख रूप से शामिल है। जहां हरदा में 23 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है, वहीं दतिया में 16 फीसदी कम बारिश हुई है। इसी प्रकार धार में सामान्य से 4 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है। झाबुआ में भी सामान्य से 8 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है, जबकि इंदौर में भी सामान्य से तीन प्रतिशत कम वर्षा हुई (MP Weather Update) है।

Advertisment
चैनल से जुड़ें