Advertisment

MP Weather Update: प्रदेश में बर्फीली हवा का असर, 14 जिलों में शीतलहर का अलर्ट, जानें आज के मौसम का हाल

MP Weather Update 11 November: मध्यप्रदेश में ठंड बढ़ी, 14 जिलों में शीतलहर अलर्ट। भोपाल, इंदौर और राजगढ़ में तेज शीतलहर का असर, रात का तापमान गिरा।

author-image
Wasif Khan
MP Weather Update: प्रदेश में बर्फीली हवा का असर, 14 जिलों में शीतलहर का अलर्ट, जानें आज के मौसम का हाल

हाइलाइट्स

  • 14 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी

  • भोपाल-इंदौर में तेज ठंड का असर

  • रात के तापमान में और गिरावट संभव

Advertisment

MP Weather Update 11 November: मध्यप्रदेश में ठंड ने दस्तक दे दी है। बर्फीली हवाओं के चलते प्रदेश के कई जिलों में शीतलहर (Cold Wave) और शीतलहर (Severe Cold Wave) का असर देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में रात का तापमान और नीचे जा सकता है। पिछले 24 घंटों में प्रदेश के कई इलाकों में पारा सामान्य से काफी नीचे दर्ज किया गया है, जिससे ठंड में बढ़ोतरी महसूस की जा रही है।

प्रदेश में शीतलहर का असर, कई जिलों में बढ़ी ठंड

मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान मौसम सूखा (Dry Weather) रहा, लेकिन ठंडी हवाओं के कारण कई जिलों में ठंड ने लोगों को कंपकंपा दिया। रीवा, छिंदवाड़ा, बालाघाट (मलाजखंड) और बैतूल जिलों में शीतलहर का प्रभाव रहा, जबकि भोपाल, राजगढ़, इंदौर और शहडोल जिलों में तीव्र शीतलहर का असर दर्ज किया गया। बालाघाट के मलाजखंड क्षेत्र में तो दिन में ही ठंड का अनुभव हुआ।

मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) में विशेष बदलाव नहीं हुआ, लेकिन इंदौर, उज्जैन और रीवा संभागों के जिलों में तापमान सामान्य से 3.3°C से 4.5°C तक गिर गया। वहीं, भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर, चंबल, जबलपुर, शहडोल और सागर संभागों में तापमान सामान्य से 2.2°C से 2.8°C तक कम रहा।

Advertisment

ये भी पढ़ें- MP High Court Case: कटनी कलेक्टर ने 300 रुपये में ठेकेदार को लीज पर दी सड़क, 3 गांव का रास्ता बंद, अब हाईकोर्ट से नोटिस

न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट

राज्य में न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) में भी खासा अंतर देखा गया। भोपाल और रीवा संभागों के जिलों में रात का पारा सामान्य से 5.1°C से 7.1°C तक नीचे चला गया। इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल, जबलपुर, शहडोल और सागर जिलों में यह कमी 3.4°C से 4.6°C तक दर्ज की गई, जबकि नर्मदापुरम में तापमान सामान्य से 2.5°C तक नीचे रहा। मौसम विभाग का अनुमान है कि आगामी दिनों में रात के तापमान में और गिरावट हो सकती है।

बड़े शहरों का तापमान

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, प्रदेश के पांच बड़े शहरों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई। इंदौर में न्यूनतम तापमान 7.0°C, भोपाल में 8.0°C, उज्जैन में 11.5°C, ग्वालियर में 10.7°C और जबलपुर में 9.8°C रिकॉर्ड किया गया। इन शहरों में सुबह और देर शाम बर्फीली हवाओं के कारण लोगों को भारी ठंड का सामना करना पड़ रहा है।

Advertisment

वहीं, दिन के तापमान में भी गिरावट देखने को मिली। मलाजखंड में दिन का तापमान 23.0°C तक पहुंच गया। नर्मदापुरम में दिन का तापमान 30.9°C, सीहोर में 30.7°C, खजुराहो में 30.4°C, बड़वानी में 30.0°C और राजगढ़ में 29.6°C दर्ज किया गया। सोमवार को प्रदेश में सबसे कम तापमान 7.2°C शहडोल में रिकॉर्ड किया गया जबकि सबसे अधिक तापमान 30.9°C नर्मदापुरम में दर्ज हुआ।

न्यूनतम तापमान (पांच बड़े शहर)

शहरन्यूनतम तापमान (°C)
इंदौर7.0
भोपाल8.0
उज्जैन11.5
ग्वालियर10.7
जबलपुर9.8

दिन का अधिकतम तापमान (चुनिंदा शहर)

शहरअधिकतम तापमान (°C)
मलाजखंड23.0
नर्मदापुरम30.9
सीहोर30.7
खजुराहो30.4
बड़वानी30.0
राजगढ़29.6
Advertisment

मौसम विभाग ने जारी किया शीतलहर का अलर्ट

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 11 नवंबर को भी प्रदेश के कई हिस्सों में शीतलहर का असर बना रहेगा। भोपाल, राजगढ़ और इंदौर जिलों में तेज शीतलहर (Severe Cold Wave) की संभावना जताई गई है। इन इलाकों में ठंड का असर अधिक रहेगा और लोगों को सुबह और देर शाम बाहर निकलते समय सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

सिहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, देवास, शाजापुर, रीवा, मऊगंज, शहडोल, छिंदवाड़ा, मंडला और मैहर जिलों में सामान्य शीतलहर (Cold Wave) का प्रभाव रहेगा। वहीं, बालाघाट जिले में शीत दिन (Cold Day) की स्थिति बनने की संभावना है, जहां दिन के तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है।

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि उत्तर भारत (North India) से आ रही ठंडी हवाएं मध्यप्रदेश में तापमान गिराने की मुख्य वजह हैं। अगर यही स्थिति रही तो आने वाले दिनों में प्रदेश के उत्तरी और मध्य हिस्सों में कोहरे (Fog) और पाला (Frost) की स्थिति भी बन सकती है।

[caption id="attachment_929225" align="alignnone" width="1093"]publive-image IMD Bhopal[/caption]

MP High Court Case: मुझे अभी शादी नहीं करनी, IAS बनना है, पढ़ाई के लिए घर छोड़ने वाली लड़की का पिता के साथ रहने से इनकार

MP High Court Civil Service Preparation Case: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश संजीव सचदेवा की अध्यक्षता वाली डबल बेंच के सामने एक युवती ने कहा कि उसके पिता उसे पढ़ाई नहीं करने दे रहे थे और शादी का दबाव बना रहे थे। इसके लिए उसे प्रताड़ित किया जा रहा था। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…

mp weather indore weather central india weather imd forecast Bhopal Temperature Madhya Pradesh cold wave MP temperature drop Narmadapuram weather Jabalpur weather report Malajkhand Cold Day Gwalior Cold MP Winter Update Rewa Cold Sehore Temperature Shitlahar Alert
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें