Advertisment

MP Weather Update: इन 11 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट, प्रदेश से 10 अक्टूबर तक विदा होगा मानसून, जानें आज के मौसम का हाल

MP Weather Update 07 October: मध्यप्रदेश में अगले 72 घंटे तक भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने 11 जिलों में अलर्ट जारी किया, कई शहरों में तापमान में गिरावट।

author-image
Wasif Khan
MP Weather Update: इन 11 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट, प्रदेश से 10 अक्टूबर तक विदा होगा मानसून, जानें आज के मौसम का हाल

हाइलाइट्स

  1. 11 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी
  2. भोपाल-इंदौर में तापमान में आई गिरावट
  3. मानसून ने 122 प्रतिशत बारिश पूरी की
Advertisment

MP Weather Update 07 October: मध्यप्रदेश में मानसून (Monsoon) के सीजन के आखिर में एक बार फिर आसमान से बरसात का सिलसिला शुरू हो गया है। मौसम विभाग (IMD) ने अगले 72 घंटों के लिए प्रदेश के 11 जिलों में भारी बारिश (Heavy Rain) की चेतावनी जारी की है। जबकि कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी है। सोमवार (07 अक्टूबर) को राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में बादल छाए रहे और शाम होते-होते बारिश ने मौसम को पूरी तरह बदल दिया।

प्रदेश के कई इलाकों में पिछले 24 घंटों में हुई बारिश से तापमान (Temperature) में गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, कुछ क्षेत्रों में तापमान में हल्की बढ़ोतरी भी देखी गई है।

[caption id="" align="alignnone" width="1600"]publive-image कई इलाकों में पिछले 24 घंटों में हुई बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई।[/caption]

Advertisment

भोपाल, इंदौर, उज्जैन समेत कई जिलों में झमाझम बारिश

राजधानी भोपाल में सोमवार को सुबह से बादल छाए रहे और दोपहर बाद बारिश ने शहर को भिगो दिया। मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों में भोपाल में 63.4 मिमी, रायसेन में 93.2 मिमी, नबीबाग में 112.0 मिमी, चाचौड़ा में 92.0 मिमी, टिमरनी में 70.2 मिमी और बिरसा में 59.0 मिमी बारिश दर्ज की गई।

इंदौर, उज्जैन, सागर और जबलपुर संभागों में भी हल्की से मध्यम बारिश हुई है। वहीं, रीवा और शहडोल संभाग के कुछ इलाकों में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जबकि इंदौर और ग्वालियर में बारिश के बाद हल्की ठंडक महसूस की गई।

इन 11 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले तीन दिनों में सीहोर, राजगढ़, उज्जैन, देवास, शाजापुर, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर, भिंड, मुरैना और श्योपुर जिलों में भारी बारिश हो सकती है। इन जिलों में लोकल सिस्टम (Local System) एक्टिव है, जिसके चलते तेज हवाओं के साथ 2-3 घंटे तक मूसलाधार बारिश की संभावना है।

Advertisment

ये भी पढ़ें- Indore ED Action: मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी की बड़ी कार्रवाई, करोड़ों के शराब घोटाले में 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

इसके अलावा भोपाल, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, आगर, मंदसौर, नीमच, अशोकनगर, दतिया, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर और पांढुर्णा जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश का अनुमान है।

[caption id="attachment_909963" align="alignnone" width="1543"]publive-image IMD Bhopal[/caption]

Advertisment

पांच प्रमुख शहरों का तापमान रिकॉर्ड

मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार को प्रदेश के प्रमुख शहरों का तापमान इस प्रकार रहा। भोपाल में अधिकतम 32.4°C, इंदौर में 33.9°C, ग्वालियर में 34.2°C, उज्जैन में 31.4°C और जबलपुर में 32.6°C दर्ज किया गया। बारिश की वजह से कई शहरों में दिन के तापमान में गिरावट आई है।

छिंदवाड़ा में दिन का अधिकतम तापमान 25.0°C तक गिर गया। वहीं, खजुराहो में 36.4°C, पृथ्वीपुर में 35.4°C, ग्वालियर में 34.2°C, नौगांव में 33.8°C और दतिया में 33.6°C रिकॉर्ड किया गया। सोमवार को सबसे कम तापमान 19.0°C राजगढ़ में दर्ज किया गया, जबकि खजुराहो में 36.4°C के साथ प्रदेश का सबसे अधिक तापमान रिकॉर्ड हुआ।

शहरतापमान (°C)
भोपाल32.4
इंदौर33.9
ग्वालियर34.2
उज्जैन31.4
जबलपुर32.6
छिंदवाड़ा25.0
खजुराहो36.4
पृथ्वीपुर35.4
नौगांव33.8
दतिया33.6
राजगढ़19.0

तापमान में गिरावट से बढ़ी ठंडक

बारिश के चलते मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में सुबह और रात के तापमान में कमी दर्ज की गई है। चंबल संभाग में न्यूनतम तापमान 2.8°C तक गिरा, जिससे मौसम में ठंडक बढ़ गई। इंदौर और भोपाल जैसे शहरों में लोगों ने हल्की ठंड का अहसास किया। वहीं, रीवा और शहडोल में तापमान में 3 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जिससे वहां गर्मी बनी हुई है।

अब तक 122% बारिश

मध्यप्रदेश के मानसून मीटर (Monsoon Meter) के मुताबिक, इस सीजन में प्रदेश में अब तक औसत से अधिक बारिश हो चुकी है। राज्य की औसत वार्षिक वर्षा 37.3 इंच होती है, जबकि इस बार अब तक 45.5 इंच पानी गिर चुका है। यानी अब तक 122 प्रतिशत बारिश रिकॉर्ड की गई है। इस समय तक 37.5 इंच बारिश अपेक्षित थी, लेकिन 8 इंच ज्यादा पानी गिर चुका है।

पिछले वर्ष प्रदेश में औसतन 44 इंच बारिश हुई थी, इस बार का आंकड़ा उससे भी ऊपर जा चुका है। इसका असर अब फसलों और तापमान दोनों पर दिख रहा है।

किन जिलों से विदा हुआ मानसून

राज्य के 12 जिलों से मानसून की विदाई हो चुकी है। इनमें ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना, आगर-मालवा, नीमच, मंदसौर, रतलाम, राजगढ़ और अशोकनगर के कुछ हिस्से शामिल हैं। हालांकि, मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश से मानसून की पूरी विदाई के लिए अभी परिस्थितियां पूरी तरह अनुकूल नहीं हैं।

अनुमान है कि 10 अक्टूबर तक पूरे प्रदेश से मानसून की विदाई हो जाएगी। इस साल मानसून ने 16 जून को मध्यप्रदेश में दस्तक दी थी, जो सामान्य समय से एक दिन देरी से था।

जिलास्थिति
ग्वालियरमानसून विदा
श्योपुरमानसून विदा
मुरैनामानसून विदा
भिंडमानसून विदा
दतियामानसून विदा
शिवपुरीमानसून विदा
गुनामानसून विदा
आगर-मालवामानसून विदा
नीमचमानसून विदा
मंदसौरमानसून विदा
रतलाममानसून विदा
राजगढ़मानसून विदा
अशोकनगर (कुछ हिस्से)आंशिक विदाई

क्या कहता है मौसम विभाग

भारतीय मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि भले ही मानसून कमजोर पड़ रहा हो, लेकिन लोकल सिस्टम अगले 72 घंटे तक सक्रिय रहेगा। इस वजह से प्रदेश के कई हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी। इसके बाद मौसम साफ रहेगा और हवा में नमी (Humidity) कम होने लगेगी।

Bhopal Conference 2025: भोपाल में 2 दिवसीय कमिश्नर‑कलेक्टर कॉन्फ्रेंस आज से, 5 बेहतरीन और 5 कमजोर जिलों की होगी समीक्षा

राजधानी भोपाल में आज मंगलवार दो दिवसीय कमिश्नर-कलेक्टर कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है, कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कंवेंशन सेंटर में होने वाले इस सम्मेलन की अध्यक्षता मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे। इस मीटिंग में प्रत्येक क्षेत्र की चुनौतियों, योजनाओं की प्रगति और बेहतर प्रशासन के लिए संवाद होगा। जिलों की रैंकिंग से लेकर जनसंवाद तक की समीक्षा होगी। इस आयोजन पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

India Meteorological Department mp weather update heavy rain alert bhopal weather Madhya Pradesh Rain imd forecast Rajgarh Weather Indore Temperature MP Rainfall Data gwalior rain ujjain weather report monsoon meter rain news india mp climate update sehore rain
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें