Advertisment

MP Weather Update: प्रदेश में थमा बारिश का दौर, अब बढ़ेगी ठंड, ग्वालियर-चंबल में सबसे ज्यादा गिरेगा पारा

MP Weather Update: मध्यप्रदेश में बारिश थमने के बाद अब ठंड बढ़ेगी। अगले 5 दिन आसमान साफ रहेगा और ग्वालियर-चंबल में पारा गिरेगा।

author-image
Wasif Khan
MP News: 2.5 लाख संविदाकर्मियों की फिर परीक्षा, 50% अंक लाने पर ही होंगे रेगुलर, नई शर्त से नाराज कर्मचारी

हाइलाइट्स

  • एमपी में बारिश थमी, ठंड बढ़ने के आसार

  • ग्वालियर-चंबल में गिरेगा पारा

  • अगले 5 दिन रहेगा आसमान साफ

Advertisment

MP Weather Update 06 November: मध्यप्रदेश में अब मौसम करवट लेने वाला है। पिछले कुछ दिनों से चल रही बारिश और आंधी का दौर थमने जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले पांच दिन तक प्रदेश में आसमान साफ रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है। इसके साथ ही रात के तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। पारा 2 से 3 डिग्री तक नीचे जा सकता है। खासकर ग्वालियर-चंबल (Gwalior-Chambal) क्षेत्र में ठंडी उत्तरी हवाओं का असर सबसे पहले दिखाई देगा।

उत्तर भारत से आएगी ठंडी हवा

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी शुरू हो चुकी है। इसका असर अगले 48 घंटे में मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) तक पहुंचेगा। उत्तरी हवा के प्रभाव से राज्य के उत्तरी जिले ज्यादा प्रभावित होंगे। इनमें ग्वालियर-चंबल संभाग के अलावा नीमच, मंदसौर, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, निवाड़ी, गुना, राजगढ़, आगर-मालवा और शाजापुर जैसे जिलों में रातें सर्द होने लगेंगी।

ये भी पढ़ें- MP High Court Recruitment: एमपी हाईकोर्ट के 41 पदों पर भर्ती शुरू, जानें योग्यता और सैलरी, इस तारीख से पहले करें आवेदन

Advertisment

नमी ने बढ़ाई दिन की गर्मी

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में बने सिस्टम के कारण बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) और अरब सागर (Arabian Sea) दोनों ओर से नमी आई थी। इस नमी से आसमान में बादल छाए रहे, जिससे दिन का तापमान ज्यादा नहीं बढ़ सका। वर्तमान में हरियाणा के पास एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन (Cyclonic Circulation) बना हुआ है, जो ठंडी उत्तरी हवाओं को प्रदेश में आने से रोक रहा है। अगले 24 घंटे में यह चक्रवात उत्तर भारत के सक्रिय वेस्टर्न डिस्टरबेंस (Western Disturbance) में शामिल हो जाएगा। उसके बाद ही मध्यप्रदेश में ठंड का असर तेजी से बढ़ने लगेगा।

रात का पारा 20 डिग्री से नीचे

पिछले 24 घंटों में श्योपुर, शिवपुरी, ग्वालियर, अशोकनगर, गुना, बैतूल, सागर, टीकमगढ़, छतरपुर और छिंदवाड़ा जिलों में हल्की बारिश दर्ज की गई। इस बारिश से दिन का तापमान थोड़ा नीचे गया, जबकि रात का पारा और गिरा। नरसिंहपुर में तापमान एक ही रात में 5.4 डिग्री नीचे लुढ़ककर 17.2 डिग्री पर पहुंच गया। छिंदवाड़ा और मंडला में 17.6 डिग्री, नौगांव में 15 डिग्री, रीवा में 15.8 डिग्री, सिवनी में 17.4 डिग्री, टीकमगढ़ में 16.8 डिग्री, उमरिया में 17.3 डिग्री, मलाजखंड में 16.7 डिग्री, भोपाल में 18.8 डिग्री, इंदौर में 18.2 डिग्री, उज्जैन में 18.3 डिग्री, ग्वालियर में 20.1 डिग्री, खंडवा और शिवपुरी में 17 डिग्री तथा खरगोन में 17.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

दिन में भी गिरा तापमान

बुधवार को दिन के समय सबसे कम तापमान पचमढ़ी में दर्ज हुआ, जहां अधिकतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस रहा। रायसेन में 27, बैतूल में 26.7, श्योपुर में 29.6, छिंदवाड़ा और दमोह में 29.5, नरसिंहपुर में 29.6, सिवनी में 28, सीधी में 28.8, उमरिया में 29.9 और मलाजखंड में 26.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में प्रदेश के कई हिस्सों में रातें ठंडी और दिन सुहाने रहेंगे, जिससे ठंड का अहसास बढ़ेगा।

Advertisment

[caption id="attachment_926627" align="alignnone" width="1534"]publive-image IMD Bhopal[/caption]

Bhopal Power Cut: राजधानी के इन 25 इलाकों में 6 घंटे तक गुल रहेगी बिजली, मेंटेनेंस के लिए बंद रहेगी सप्लाई

राजधानी के कई इलाकों में गुरुवार (06 नवंबर) को 4 से 6 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। बिजली वितरण कंपनी ने जानकारी दी है कि यह कटौती लाइन मेंटेनेंस (Line Maintenance) और तकनीकी सुधार कार्य के कारण की जा रही है। इस दौरान करीब 25 से ज्यादा इलाकों में बिजली सप्लाई प्रभावित होगी, जिससे घरेलू और व्यावसायिक कामकाज पर असर पड़ पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

Advertisment
mp weather mp weather update IMD update western disturbance cold wave alert temperature drop Madhya Pradesh cold MP Temperature Today weather news India MP Forecast Winter 2025 gwalior chambal temperature rainfall mp pachmarhi coldest mp rain stop cyclone haryana
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें