हाइलाइट्स
-
बारिश से बदला मौसम
-
ओले गिरने की संभावना
-
वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव
भोपाल। MP Weather Update: प्रदेश में बलदते मौसम से कई हिस्सों में बारिश हो रही है। फिलहाल मप्र में अलग-अलग जगहों पर मौसम प्रणालियां सक्रिय हैं। जिनसे उत्तरी क्षेत्र के जिलों में बारिश हो रही है। बीते गुरुवार को ही सुबह से ग्वालियर, चंबल, सागर, रीवा संभाग जिलों में बारिश हुई।
हवा की दिशा में बदलाव
मौसम विभाग ने बताया है कि बादल छाए रहने और हवा की दिशा में बदलाव से दिन और रात का तापमान गिर रहा है। वहीं आगामी 25 फरवरी को प्रदेश में नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होगा जिससे ज्यादातर जिलों में बारिश होने की आशंका है। साथ ही बारिश के दौरान ओले गिरने की भी संभावना है। गिरते तापमान से लोगों को उमस से राहत मिली है।
इस वजह से हो रही बारिश
मौसम विभान के अनुसार, अभी पाकिस्तान के आस-पास एक द्रोणिका बनी हुई है। इसके अलावा उत्तर भारत और मप्र में पश्चिमी जेट स्ट्रीम बनी हुई है। इसलिए इससे 12 किलोमीटर की ऊंचाई पर 300 प्रति किलोमीटर घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। मप्र के अलावा यूपी में बारिश हो रही है। नमी के कारण तापमान भी लगातार गिर रहा है।
इस तरह रहा राजधानी का तापमान
भोपाल में बुधवार को दिन का तापमान 30.9 डिग्री दर्ज किया गया। गुरुवार को यह 30 डिग्री के आसपास रहेगा, जबकि 23 और 24 फरवरी को पारा 26 से 28 डिग्री के बीच रह सकता है। 25 फरवरी को बादल छा सकते हैं।
ग्वालियर में बादलों की वजह से बुधवार को दिन का टेम्प्रेचर 4.4 डिग्री तक लुढ़क गया। रायसेन, बैतूल, भोपाल, धार, नर्मदापुरम, खंडवा, खरगोन, पचमढ़ी, रतलाम, शिवपुरी, उज्जैन, दमोह, जबलपुर, खजुराहो, नौगांव, रीवा, सागर, सतना, सीधी, टीकमगढ़ और उमरिया में दिन के टेम्प्रेचर में गिरावट हुई।