भोपाल। शहर में 10 दिन बाद Mp Weather : मौसम ने यू—टर्न ले लिया है। जी हां यहां सहित प्रदेश में बीते 8 साल का रिकार्ड टूट गया है। बर्फीली हवा से राजधानी सहित प्रदेश एक बार फिर शीतलहर ठिठुरता दिख रहा है। भोपाल में शीतलहर के चलते बीते 24 घंटों में पारा एक बार फिर नीचे आ गया है। रात का तापमान 7.6 डिग्री पर पहुंच चुका है।
यहां सबसे ठंडा रहा —
उमरिया मैदानी इलाकों में देश में सबसे ठंडा रहा। वहां रात का तापमान 4.80 दर्ज किया गया। मौसम केंद्र के मुताबिक अगले 48 घंटे में रात में ऐसी ही ठंड पड़ने के आसार हैं।
15 दिन बाद कोल्ड डे भी
उमरिया, जबलपुर और धार में कोल्ड-डे रहा। इसके अलावा मंडला, बालाघाट, छतरपुर, टीकमगढ़, दमोह, उज्जैन, शाजापुर, इंदौर और बैतूल में भी कुछ-कुछ इलाकों में दिन में ज्यादा ठंड रहेगी।
Advertisements