MP Weather Update: मध्य प्रदेश में मौसम के दो विपरीत रूप देखे जा रहे हैं। एक ओर इंदौर, जबलपुर समेत 11 जिलों में मंगलवार को बारिश हुई, जबकि दूसरी ओर कई जिलों में तापमान में बढ़ोतरी हुई। खजुराहो में तो तापमान 36 डिग्री सेल्सियस को भी पार कर गया। यह सितंबर में चौथी बार है जब स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हुआ है, जिससे कई जिलों में बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में 20 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिससे लोगों को मौसम की मार के लिए तैयार रहना होगा।
मंगलवार को कहां कितनी बारिश
मौसम विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को सुबह से शाम साढ़े 5 बजे तक सिवनी में सबसे ज्यादा ढाई इंच बारिश हो गई। वहीं, मंडला में पौने 2 इंच बारिश दर्ज की गई। उमरिया, छिंदवाड़ा, बैतूल, खंडवा में भी तेज बारिश हुई। भोपाल में हल्की बारिश हुई। धार, जबलपुर, रीवा और इंदौर में भी हल्की बारिश का दौर चलता रहा।
ये मौसमी सिस्टम एक्टिव
मौसम विभाग के सीनियर वैज्ञानिक वेद प्रकाश के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में निम्न दाब क्षेत्र एक्टिव होने से मध्य प्रदेश में अगले 2-3 दिन तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। इसके बाद बारिश में कमी आएगी। दक्षिणी और पूर्वी हिस्सों में बारिश जारी रहेगी। मानसून जून-सितंबर तक रहता है, लेकिन पिछले सालों में अक्टूबर में विदाई हो रही है, इस बार भी ऐसा ही अनुमान है।
आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश में अगले 24 घंटों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। नरसिंहपुर, जबलपुर, छिंदवाड़ा, मंडला, बालाघाट, उत्तरी सिवनी, डिंडोरी, अलीराजपुर और झाबुआ में भारी बारिश के साथ बिजली की चमक सकती है। जबकि बैतूल, नर्मदापुरम पचमढ़ी में मध्यम बारिश के साथ गरज की संभावना है। इसके अलावा कई अन्य जिलों में हल्की आंधी और बारिश हो सकती है।