Advertisment

MP Weather Today : भारी बारिश के बाद खुले कलियासोत डैम के गेट, इन जिलों में आज भी अलर्ट, देखें लिस्ट

author-image
Preeti Dwivedi
MP Weather Today : भारी बारिश के बाद खुले कलियासोत डैम के गेट, इन जिलों में आज भी अलर्ट, देखें लिस्ट

भोपाल। प्रदेश में मानसून MP Weather Today: जाता दिखाई नहीं दे रहा है। mp hindi news दीपावली इस बार बारिश वाली नजर आ रही है। hindi बीते दिन एक बार फिर प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी रहा। जिसके बाद कलियासोत डेम के गेट एक बार फिर खोल दिए गए। आपको बता दें मौसम विभाग ने एक बार फिर बारिश को लेकर चेतावनी जारी कर दी है। यह बारिश किसानों के लिए आफत बनकर सामने आई है। जिससे एक बार फिर किसानों के साथ—साथ लोगों का भी परेशानी झेलनी पड़ सकती है। ऐसे में बारिश को लेकर किसानों को अलर्ट रहने की जरूरत है।

Advertisment

मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में बंगाल की खाड़ी MP Weather Today: से प्रचुर मात्रा में निम्न स्तर पर नमी आ रही है, जिससे प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात भी होने की संभावना है।

इन हिस्सों में बारिश का अनुसान —
आज यानि मंगलवार 11 अक्टूबर को प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बारिश का अनुमान जताया गया है। बीते दो दिनों से भोपाल , सा​गर सहित कई जिलों में ​मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। सोमवार की शाम हुई तेज बारिश के बाद अभी भी आसमान में बादलों का डेरा जारी है। मौसम विभाग की माने तो बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के कारण अगले कुछ दिन ये दौर जारी रहेगा।

मंगलवार को मौसम विभाग ने इंदौर संभाग के जिलों में हल्की बारिश के आसार बताए हैं। इसके साथ ही सागर, रीवा, शहडोल, जबलपुर, उज्जैन, भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर, और चंबल के संभागों के भी कई हिस्सों में हल्की से माध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।

Advertisment

किसानों के लिए मुश्किल का दौर —
आपको बता दें मानसून की विदाई के बीच बार—बार होती ये बारिश किसानों के लिए परेशानी बढ़ा सकती है। खेतों में रबी की फसलें लगभग पकने वाली हैं। ऐसे में बार—बार लौटती बारिश किसान भाइयों के लिए परेशानी खड़ी कर रहा है। इसमें खास तौर पर सोयाबीन किसान शामिल हैं।

[video width="352" height="640" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/10/WhatsApp-Video-2022-10-11-at-08.47.19.mp4"][/video]

mausam samachar mausam update weather update heavy rain Weather forecast Weather Alert weather news madhya pradesh mausam बारिश bhopal aaj ka mausam IMD Weather Forecast MADHYA PRADESH weather Meteorological Department mp weather MP Weather Report Rain in MP Today Weather weather weather today MP Weather News mp weather today mp weather update indore heavy rain alert भोपाल jabalpur इंदौर bhopal weather today Madhya Pradesh Weather News MP Weather News Today bhopal weather Gwalior mp weather forecast weather in madhya pradesh आज का मौसम ग्वालियर एमपी में बारिश जबलपुर mp heavy rain मध्य प्रदेश में बारिश mp rain Mausam Ka hal MP Mausam बारिश मध्य प्रदेश mousam MP Weather Today 11 oct
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें