/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/mp-weathr-15.jpg)
भोपाल। MP Weather Today प्रदेश में मौसम में बदलाव आने लगा है। वायरल का प्रभाव बढ़ा रहा है। mp weather उत्तरी हवाओं का असर एमपी में दिखाई दे रहा है। एमपी में न्यूनतम तापमान की बात करें तो यहां सबसे कम तापमान 9 डिग्री पहुंच गया है। मौसम विभाग की बात करें तो बीते 24 घंटों में प्रदेश के न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ है। हालांकि अन्य संभागों की बात करें तो जबलपुर को छोड़कर शेष सभी संभागों का तापमान सामान्य रहा। लेकिन जबलपुर का पारा न्यूनतम से नीचे चला गया।
अगले दो दिन 14 डिग्री पहुंच सकता है पारा
मौसम विभाग के अनुसार जो पूर्वानुमान लगाया गया है उसके अनुसार अगले दो दिन तक यानि 16 और 17 नवंबर को न्यूनतम पारा 14 डिग्री तो वहीं अधिकतम पारा 29 डिग्री पहुंच सकता है।
सबसे गर्म इलाके
सोमवार को प्रदेश का अधिकतम तापमान 32 डिग्री के ऊपर दर्ज किया गया तो न्यूनतम तापमान साढ़े सात डिग्री तक पहुंच गया। एमपी में सबसे गर्म इलाकों की बात करें तों खरगोन 32.7, दमोह में 31.8, खंडवा में 31.1, गुना में 31, राजगढ़-नौगांव में 30.8, उज्जैन में 30.6, रतलाम में 30.2, ग्वालियर में 30.6, नर्मदापुरम में 30 डिग्री पारे के साथ शामिल रहे।
सबसे ठंडे इलाके
न्यूनतम तापमान की बात करें तो कई जिलों में सामान्य से नीचे रहा। प्रदेश में सबसे ठंडा पचमढ़ी रहा। यहां पारा जहां का तापमान 10 डिग्री के नीचे यानी 7.4 पर पहुंच गया। इसके अलावा उमरिया में 9.4, छिंदवाड़ा में 9.9, रायसेन-मंडला-नौगांव 10, जबलपुर में 10.2, खजुराहो में 11, बैतूल-रीवा में 12 डिग्री तापमान के साथ प्रदेश के ठंडे इलाकों में शामिल रहे।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/11/imd-15.jpg)
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें