Advertisment

MP Weather Today : उत्तरी हवाओं का असर, गिरा पारा, नौगांव की रात प्रदेश में सबसे ठंडी रात

author-image
Preeti Dwivedi
MP Weather Today : उत्तरी हवाओं का असर, गिरा पारा, नौगांव की रात प्रदेश में सबसे ठंडी रात

भोपाल। MP Weather Today प्रदेश में उत्तरी हवाओं ने असर दिखाना शुरू कर दिया है। बीते दो दिनों से मध्यप्रदेश में ठंड का असर दिखाई देने लगा है। MP Weather Update :मध्यप्रदेश में मौसम बदलना शुरू हो गया है। सुबह-शाम की ठंड के बाद दोपहर की तेज गर्मी अब लोगों को बीमार कर रही है। जब भी मौसम में बदलाव होता है। लोगों को मौसम के साथ सामंजस्य बनाने में समय लगता है। यही कारण है कि डॉक्टरों के पास इस समय सर्दी-खांसी के मरीजों की संख्या बढ़ गई है। तो वहीं दूसरी ओर मौसम विभाग ने भी आने वाले दो से तीन दिनों के भीतर न्यूनतम तापमान में गिरावट mp hindi news की भविष्यवाणी की है। शनिवार के तापमान की बात करें तो सबसे कम न्यूनतम तापमान 11.7 नौगांव में दर्ज किया गया।

Advertisment

प्रदेश में न्यूनतम तापमान हुआ 11 डिग्री बढ़ने लगी ठंड मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के सभी संभागों में जिले में खटास तापमान मौसम वाले संस्करण न्यूनतम तापमान में भोपाल ग्वालियर रीवा संभाग के जिलों में कृषि संभाग में विशेष परिवर्तन उज्जैन संभाग के जिलों में सामान्य तापमान की बात करें नौगांव में दर्ज किया गया 14 15 नंबर को कैसा रहेगा शहर का हाल आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार 14 और 15 नवंबर को आकाश की स्थिति साफ होगी संभावित पूर्वानुमान शुष्क रहेगा हवाओं की बात करें तो प्रदेश में 12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं तुम्हें अधिकतम तापमान 3 डिग्री सेंटीग्रेड जा सकता है।

publive-image

बड़े शहरों का हाल

शहरअधिकतम तापमानन्यूनतम तापमान
भोपाल30.314.5
इंदौर29.717.1
जबलपुर29.614.8
ग्वालियर30.013.2
bhopal news in hindi bhopal news Bhopal Headlines Latest bhopal news Rain in MP mp weather today mp weather update भोपाल इंदौर मध्यप्रदेश ग्वालियर जबलपुर रीवा उज्जैन शहडोल सागर राष्ट्रीय होशंगाबाद टीकमगढ़ "देश" mp weather updates MP Weather Forecast Today : "ब्रेकिंग" cold increase in mp cold winds mp night temperature MP Temperature mp today weather mp weather breaking news mp weather forecast news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें