भोपाल। MP Weather Today मध्यप्रदेश में सर्दी का सितम लगातार जारी है। बीते दिनों आसमान से छटे बादलों ने एक बार फिर कड़कड़ाती सर्दी का अहसास करा दिया है। तो वहीं मौसम विभाग ने भी प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित 7 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी कर दिया है। आपको बता दें इसका कारण उत्तर भारत से आ रही सर्द हवाएं हैं।
क्या कहता है मौसम विभाग का पूर्वानुमान — MP Weather Today
आईएमडी की मानें तो फरवरी के दूसरे और तीसरे सप्ताह में एक बार फिर बौछारें पड़ सकती हैं। रिकार्ड के अनुसार भोपाल में 13 साल बाद पहले ऐसी ठंड का अहसास हुआ था। लेकिन अब एक बार फिर ठंड के तेवर देखने को मिल रहे हैं। आमतौर पर 26 जनवरी के बाद प्रदेश में ठंड कम होने लगती थी। इस बार मौसम के तेवर कुछ अलग ही हैं। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को भी न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। दिन के तापामन की बात करें तो पारा 26 डिग्री सेल्सियस के तक रह सकता है।
बीते 24 घंटों का हाल — MP Weather Today
मौसम विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार उत्तर भारत से आ रही सर्द हवाओं से ने ठंड बढ़ाई है। जिसके अनुसार राजधानी समेत 7 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। तो वहीं बीते मौसम की बात करें तो उज्जैन और रतलाम में कोल्ड डे रहा है। तो उमरिया में 4 डिग्री तक पारा पहुंच चुका है। तो वहीं राजधानी भोपाल का तापमान 10 डिग्री के नीचे पहुंच चुका है।
इन जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी — MP Weather Today
मौसम विभाग ने आज के लिए कुछ जिलों में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी कर दिया है। अगले तीन-चार दिन आसमान साफ रहने से ठंड और बढ़ेगी। जिन जिलों में अलर्ट जारी किया गया है उसमें उमरिया, जबलपुर, बालाघाट, सागर, भोपाल, राजगढ़ और रतलाम शामिल हैं।