भोपाल। मध्यप्रदेश के कई जिलों में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। भोपाल में देर रात बारिश के साथ ओले भी गिरे है। मौसम विभाग की मानें तो 20 मार्च तक बारिश और ओलावृष्टि की संभावना बनी हुई है। ये खबर किसानों के लिए काफी चिंता जनक है। भोपाल, उज्जैन समेत कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं चंबल संभाग में बारिश के साथ ओलावृष्टि की आशंका जताई जा रही है।बारिश से साथ-साथ हवाएं भी काफी तेज़ गति से चल रही है हवा की रफ्तार 40 से 60Km प्रतिघंटा तक रही। आकाशीय बिजली के चमकने और गिरने की भी आशंका बनी हुई है।
राजधानी भोपाल का मौसम भी इन दिनों बदला हुआ नज़र आ रहा है। राजधानी भोपाल के अयोध्या बायपास में देर रात बारिश के साथ ओले भी गिरे। राजधानी ही नहींइंदौर, सीहोर, खरगोन, नर्मदापुरम, बड़वानी, देवास, बुरहानपुर, शिवपुरी, बैतूल, रायसेन, ग्वालियर, भिंड, खंडवा, हरदा, मुरैना, उज्जैन, धार, छिंदवाड़ा, अनूपपुर, डिंडोरी, दमोह, सिवनी, कटनी, बालाघाट, नरसिंहपुर, रीवा और सागर में बारिश का दौर जारी है। गुरुवार को भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई। बिन मौसम बरसात से किसान काफी परेशान है। इस बारिश से गेहूं और सरसों की फसल को भी काफी नुकसान पहुंचा है।