Advertisment

MP Weather today : तेज हवाओं के साथ हुई बारिश ने बढ़ाई किसानों कि चिंता, ओले गिरे, आकाशीय बिजली से एक की मौत

MP Weather today : तेज हवाओं के साथ हुई बारिश ने बढ़ाई किसानों कि चिंता, ओले गिरे, आकाशीय बिजली से एक की मौत, , The weather will remain like this for the next two days, it will rain tonight

author-image
Bansal News
MP Weather today : तेज हवाओं के साथ हुई बारिश ने बढ़ाई किसानों कि चिंता, ओले गिरे, आकाशीय बिजली से एक की मौत

भोपाल। राजधानी भोपाल में शनिवार देर शाम तेज हवाए चलीं, बारिश होने लगी। हालांकि, सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ था, जो शाम होते-होत और बदल गया। बारिश होने के चलते मौसम में ठंडक घुल गई। धार जिले में आकाशीय बिलजी गिरने से एक महिला की मौत होने की जानकारी है।

Advertisment

वहीं मौसम विभाग ने भी आने वाले चार दिनों के लिए प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना व्यक्त की है। शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात भी बारिश जारी रहने के आसार जताए जा रहे हैं।

बता दें कि मध्य प्रदेश में अचानक बदले मौसम के चलते प्रदेशभर के कई जिलों में बारिश हुई। आगर मालवा में ओले गिरे तो वहीं तेज बारिश होने से शाजापुर में गेहूं की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। वहीं बारिश के साथ चली तेज आंधी के कारण खंडवा में भी खेत में खड़ी गेहूं की फसल बिछ गई।

इन फसलों को ज्यादा नुकसान

- गेहूं की खड़ी फसल बिछ गई
- लहसुन
- प्याज
- मसूर

publive-image

आने वाले दिनों में मौसम

- 4-5 मार्च : इंदौर, नर्मदापुरम, भोपाल, उज्जैन में बारिश हो सकती है।
- 6-7 मार्च : शहडोल, रीवा, जबलपुर, सागर में हल्की बारिश हो सकती है।

Advertisment

इस बदले मौसम के चलते गेहूं की फसल को ही सबसे ज्यादा नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। भोपाल, इंदौर में भी तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी हुई। वहीं रतलाम और राजगढ़ तेज बारिश ने लोगों को परेशान कर दिया। बैतूल और राजगढ़ में भी पानी गिरने से किसानों की चिंता बढ़ गई है।

ग्वालियर में जोर की आंधी चलने से लोगों को परेशानी हुई तो वहीं खरगोन में गरज-चमक के साथ मौसम बदला और शाम को बारिश शुरू हो गई। उधर भोपाल के पास रायसेन जिले में लगातार दूसरे दिन बूंदाबांदी हुई।

मौसम विभाग की मानें तो इस बारिश और बादलों के कारण चलते तापमान में अधिक बदलाव नहीं होगा। वहीं तीन दिन बाद गर्मी बढ़ सकती है। आने वाले 1-2 दिन मैसम ऐसा ही रह सकता है। उत्तरी भारत में पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में बदलाव देखा जा रहा है।

Advertisment

weather update weather news madhya pradesh bhopal weather mp weather today todays weather how will the weather be hail fell it rained with strong winds it will rain tonight one died due to falling grass rain increased farmers' worries the weather will remain like this for the next two days weather condition
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें