/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/MP-Weather-Today-02.jpg)
भोपाल। मौसम विभाग के अनुसार मध्यप्रदेश में आने वाले 3 से 4 दिन तक बादल छाए रह सकते हैं। वहीं इस दौरान प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की व मध्यम बारिश होने का अनुमान भी लगाया जा रहा है। वहीं बीते 24 घंटों में चंबल-ग्वालियर संभाग के साथ रीवा, सागर, जबलपुर, नर्मदापुरम, भोपाल व इंदौर संभाग में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई है। वहीं अगले 24 घंटों में रीवा, सागर संभाग, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, भोपाल, ग्वालियर, चंबल, शहडोल व जबलपुर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा या गरज-चमक के साथ हल्की बौछार होने की संभावना जाताई जा रही है। वहीं पन्ना, सतना, रीवा, छतरपुर, अनूपपुर में बिजली गिरने की भी आशंका है।
चार वेदर सिस्टम एक्टिव
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में चार वेदर सिस्टम एक्टिव हैं। जिससे कई स्थानों पर हल्की वर्षा की संभावना बनी हुई है। उत्तर-पूर्वी राजस्थान पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात एक्टिव है, जिससे उत्तर छत्तीसगढ़ तक एक ट्रफ लाइन बनी है। एक पश्चिमी विक्षोभ ट्रफ के रूप में पाकिस्तान और उसके आसपास बना हुआ है। इसके अतिरिक्त आंध्र प्रदेश के तट पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बन गया है। पश्चिमी मप्र में बारिश का असर कम होने से तापमान में वृद्धि हो रही है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/09/02-3-451x559.jpg)
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें