Advertisment

प्रदेश के इन जिलों में लुढ़का पारा: पचमढ़ी में दर्ज की सबसे ज्यादा ठंड, धनतेरस पर हो सकती है बारिश, जानें मौसम का हाल

MP Weather Today: मध्यप्रदेश में अक्टूबर के आखिरी हफ्ते में ठंड बढ़ने लगी है, जो पिछले 10 सालों से देखा गया एक सामान्य रुझान है।

author-image
Aman jain
MP Weather Today

MP Weather Today

MP Weather Today: मध्य प्रदेश में अक्टूबर के आखिरी हफ्ते में ठंड बढ़ने लगी है, जो पिछले 10 सालों से देखा गया एक सामान्य रुझान है। इस साल भी यही स्थिति बनी हुई है और (MP Weather Today) भोपाल, इंदौर, ग्वालियर जैसे कई शहरों में रात का तापमान 17 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला (Monsoon Update) गया है।

Advertisment

राज्य के हिल स्टेशन पचमढ़ी में सबसे ज्यादा ठंड महसूस की जा रही है, जहां दिन और रात दोनों में ही ठंडक बनी रहती है। भोपाल में पिछले 10 सालों (MP Weather Today) में यह 5वीं बार है जब इतनी अधिक ठंड का (Monsoon Update) अनुभव हो रहा है।

इस बार मानसून ने 15 अक्टूबर को विदा ले ली, लेकिन निम्न दबाव क्षेत्र और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम के कारण 23 अक्टूबर तक बारिश जारी रही।

आज इन जिलों में ऐसा रहेगा मौसम

आपको बता दें कि आज 27 अक्‍टूबर यानी रविवार के दिन तेज धूप खिली रहेगी। प्रदेश में कहीं भी बारिश या गरज-चमक की स्थिति नहीं रहेगी। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन समेत अन्य जिलों में धूप निकली रहेगी।

Advertisment

publive-image

मौसम विभाग ने दी जानकारी (MP Weather Today)

मौसम विभाग के अनुसार अक्टूबर का महीना "चेंज ओवर पीरियड" कहलाता है, जब मानसून की विदाई हो रही होती है और आसमान साफ हो जाता है। इसी वजह से दिन में गर्मी और रात में ठंड महसूस होती है।

उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से बारिश का असर (Bhopal Weather Update) भी रहता है। इस बार 23 अक्टूबर के बाद बारिश थम गई, जिसके साथ ठंड में भी इजाफा हो गया है। अक्टूबर की आखिरी 5 रातें और भी ठंडी होने की संभावना है।

publive-image

इन शहरों में इतना रहा तापमान

मौसम में ठंड और गर्मी दोनों महसूस हो रही है। अधिकतर (Bhopal Weather Update) शहरों में दिन में तेज धूप है, जबकि रातें ठंडी हो गई हैं। शुक्रवार-शनिवार की रात में धार, गुना, खंडवा, खरगोन, रायसेन, राजगढ़, रतलाम, छिंदवाड़ा, मंडला, नरसिंहपुर, नौगांव, रीवा, सागर, सिवनी, टीकमगढ़, उमरिया और मलाजखंड में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा।

Advertisment

publive-image

अगर बड़े शहरों में रात के तापमान की बात करें तो भोपाल (Bhopal Weather) में 15.2 डिग्री, इंदौर में 17.7 डिग्री, ग्वालियर में 18.3 डिग्री, उज्जैन में 18 डिग्री, और जबलपुर में 19.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

दिन में तापमान में वृद्धि हुई है और शनिवार को अधिकतर शहरों में यह 30 डिग्री सेल्सियस (Bhopal Weather) से ऊपर रहा। पचमढ़ी में रात का तापमान 15 डिग्री और दिन का तापमान 27 डिग्री दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें- रिटायर्ड DGP के बेटे ने काटा अपना गला: कलाई की भी काटी नस, 2 साल से डिप्रेशन में था, जानें पूरा मामला

Advertisment

publive-image

तूफान दाना का दिखेगा असर (MP Weather Today)

तूफान 'दाना' का असर इस बार दिवाली के मौसम पर पड़ सकता है। मौसम विभाग ने 29 और 30 अक्टूबर को राज्य के पूर्वी हिस्से में हल्की बारिश का अलर्ट (Bhopal Weather) जारी किया है, जिसमें जबलपुर, शहडोल, रीवा और सागर संभाग के जिले शामिल हैं। खासकर धनतेरस 29 अक्टूबर के दिन इन क्षेत्रों में बूंदाबांदी हो सकती है।

जानें 29 और 30 अक्‍टूबर के मौसम का हाल

तूफान 'दाना' का असर 29 और 30 अक्टूबर को उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा जिलों में देखा जाएगा, जहां हल्की बारिश (MP Weather Update) और गरज-चमक की संभावना है। वहीं, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित अन्य जिलों में मौसम साफ रहेगा और तेज धूप खिली रहेगी।

पिछले 24 घंटे में रहा ऐसा मौसम (MP Weather Today)

मध्य प्रदेश से 15 अक्टूबर को मानसून विदा हो चुका (MP Weather Update) है, लेकिन मौसमी सिस्टम की सक्रियता के कारण कई जिलों में बारिश का सिलसिला जारी है। पिछले 24 घंटे में देवास, सीहोर, उज्जैन, इंदौर, खंडवा, अलीराजपुर, झाबुआ, बड़वानी और छिंदवाड़ा में हल्की बारिश रिकॉर्ड की गई है।

यह भी पढ़ें- बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर: दाम बढ़ाने की तैयारी में सरकार! 100 यूनिट बिजली के लिए अब चुकाने पड़ेंगे इतने रुपए

weather update mp weather mp weather update mp weather alert bhopal weather एमपी का मौसम भोपाल का मौसम भोपाल में बारिश मध्य प्रदेश का मौसम Monsoon Update bhopal Weather Update light rain in bhopal Pink cold एमपी मौसम अपडेट Pink Cold in Bhopal Bhopal Temperature भोपाल का तापमान भोपाल का आज का मौसम
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें