/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/mp-monsoon.jpg)
हाइलाइट्स
एमपी में बारिश का दौर लगातार जारी
अगले दो दिन होगी झमामझम बारिश
तीन मौसमी सिस्टम हैं एक्टिव
MP Weather Today: मध्य प्रदेश बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। भोपाल, इंदौर-उज्जैन में जोरदार बारिश हो रही है। प्रदेश में अगले 2 दिन झमाझम बारिश होने के आसार हैं।
आपको बता दें कि इस समय तीन मौसमी सिस्टम एक्टिव हैं, जिसकी वजह से प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो रही है। चलिए जानते हैं मौसम कैसा रहने वाला है।
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग ने आज और कल तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। इधर भोपाल के बड़े तालाब में पानी का भी बढ़ने लगा है। तालाब का स्तर 1659.25 फीट तक पहुंच गया है. इस सीजन में बड़ा तालाब में सवा फीट पानी बढ़ा है.
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1813042381467341063
इस समय तीन मौसमी सिस्टम एक्टिव
मध्य प्रदेश (MP Weather Today) में इस समय तीन सिस्टम एक्टिव हैं. जिसकी वजह से प्रदेश की राजधानी भोपाल समेत करीब 20 जिलों में सोमवार को तेज बारिश हुई. वहीं राजधानी भोपाल के बड़े तालाब में कोलांस से पानी लगातार आ रहा है.
इसके साथ एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन गुजरात के ऊपर है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस भी एक्टिव है. इन सिस्टम की वजह से अगले कुछ दिन तक तेज बारिश का दौर चलेगा.
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/MP-Weather-Update-1-1-1-859x539.webp)
आज यहां होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार भोपाल, राजगढ़, गुना, विदिशा और सिवनी में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है. शाजापुर, अशोकनगर, सागर, रायसेन के भीमबैठिका और सांची, दतिया के रतनगढ़, भिंड, ग्वालियर, शिवपुरी में मध्यम गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरने का अनुमान है.
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/MP-Weather-Update-Today-1-2-859x539.webp)
जाने कहां कितनी हुई बारिश
भोपाल- 0.53 इंच, इंदौर- 0.10 इंच, ग्वालियर- 0.03 इंच, जबलपुर- 0.01 इंच, उज्जैन- 0.13 इंच खरगोन 1.77 इंच, सागर 1.74, मंडला 1.41,छिंदवाड़ा 1.33
सिवनी 0.81,रतलाम 0.74, बैतूल 0.56, खंडवा 0.55,नरसिंहपुर 0.55, नर्मदापुरम 0.37,उमरिया 0.08,टीकमगढ़ 0.07,धार 0.04,रायसेन 0.03, दमोह 0.03
प्रदेश में कोटे की 27 फीसदी हो चुकी बारिश
मध्यप्रदेश में कोटे की 27 फीसदी बारिश हो अब तक हो चुकी है. अब तक प्रदेश में औसत 10.2 इंच बारिश हो चुकी है. बता दें प्रदेश में सामान्य बारिश का आंकड़ा 949 मिली मीटर है.
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/MP-Weather-Update-Today-2-2-859x540.webp)
भोपाल के जलाशयों का जलस्तर
कलियासोत डैम का फुल टैंक लेवल पानी का लेवल 1659 फीट है. अभी इसमें 1647.63 फीट के लेवल तक पानी आ गया है. केरवा डैम का फुल टैंक लेवल 1673 फीट है, जबकि इसमें अभी 1651.50 फीट के लेवल तक पानी आ गया है. कोलार डैम का कुल वॉटर लेवल 1516.40 फीट है. जिसमें अभी तक 1481.29 फीट पानी आ गया है.
ये खबर भी पढ़ें: Mukhyamantri Shala Suraksha Karyakram: छत्तीसगढ़ के स्कूलों में यौन दुर्व्यवहार और अंध विश्वास खत्म करने की शिक्षा
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें