Advertisment

मई में टूटेगा रिकॉर्ड: MP के इन जिलों में आंधी-बारिश और ओले गिरने का अलर्ट, जानें अगले 4 दिन कैसा रहेगा मौसम

MP Weather Today: मई में टूटेगा बारिश का रिकॉर्ड, MP के कई जिलों में आंधी-बारिश और ओले गिरने का अलर्ट, जानें अगले 4 दिन कैसा रहेगा मौसम

author-image
Preetam Manjhi
मई में टूटेगा रिकॉर्ड: MP के इन जिलों में आंधी-बारिश और ओले गिरने का अलर्ट, जानें अगले 4 दिन कैसा रहेगा मौसम

हाइलाइट्स

  • मध्यप्रदेश में बदला मौसम
  • कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट
  • बारिश के साथ गर्मी का असर
Advertisment

MP Weather Today: मध्यप्रदेश में आंधी-बारिश और ओले का दौर जारी है। बता दें कि बीते दिन शुक्रवार को उज्जैन, शाजापुर, रायसेन, सीहोर जिलों में तेज बारिश हुई। इसके साथ ही भोपाल, इंदौर, रतलाम में बादल छाए रहे। आज भी ऐसा ही मौसम बना रहेगा। इसके चलते मौसम विभाग (MP Weather Today) ने आज छिंदवाड़ा, बैतूल, नर्मदापुरम समेत 10 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1789169027811549550

वहीं आंधी-बारिश के चलते शुक्रवार को मंदसौर में पूर्व CM शिवराज सिंह चौहान की सभा के पंडाल का टेंट उड़ गया। बारिश के चलते पूर्व सीएम चौहान ने छाते में ही भाषण किया।

इसके साथ ही सीहोर जिले में आंधी इतनी तेज थी कि पेड़ उखड़ गए, तो वहीं बिजली केबल भी टूट गई। रायसेन और शाजापुर में भी तेज बारिश हुई, तो वहीं भोपाल के कुछ इलाकों में हल्की बौंछारें गिरीं।

Advertisment

बारिश के साथ-साथ तेज गर्मी का असर

आपको बता दें कि प्रदेश में बारिश के साथ तेज गर्मी का असर भी है। टेम्प्रेचर की बात करें तो गुना में दिन का टेम्प्रेचर 44.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा। गुना में सीजन का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया। वहीं शिवपुरी में पारा 43 डिग्री, रतलाम में 42 डिग्री, टीकमगढ़ में 42.5 डिग्री और सागर में 42.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा।

प्रेदश के बड़े शहरों की बात करें तो भोपाल में 41.5 डिग्री, इंदौर में 40.6 डिग्री, ग्वालियर में 40.5 डिग्री, जबलपुर में 39.4 डिग्री और उज्जैन में तापमान 41.5 डिग्री दर्ज किया गया।

इसके साथ ही रायसेन, खजुराहो, खंडवा, सीधी, धार, नौगांव, दमोह, खरगोन और शाजापुर में पारा 40 से 41.6 डिग्री के बीच रहा।

Advertisment

इसलिए बदला मौसम

मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, तीन वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव हैं, जिनकी वजह से साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम और हवा का रुख (MP Weather Today) बदला हुआ है। इसलिए ऐसा मौसम है।

आपको बता दें कि प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश का दौर चल रहा है। ये मौसम 14 मई तक बदला रहेगा।

इसके साथ ही प्रदेश में आकाशीय बिजली गिरने का भी अनुमान है, इसके लिए बादलों की गरज-चमक के दौरान लोगों को सुरक्षित जगह पर रहने की सलाह दी गई है।

Advertisment

ये भी पढ़ें: UP News: झांसी में भीषण हादसा, कार में आग लगने से दूल्हा समेत 4 लोग जिंदा जले; घर में पसरा मातम

प्रदेश में अगले 4 दिन कैसा रहेगा मौसम?

11 मई: पूरे प्रदेश में मौसम बदला रहेगा। नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, राजगढ़, बैतूल, पांढुर्णा, मंडला, सिवनी, बालाघाट, दमोह और कटनी में ऑरेंज अलर्ट है। भोपाल, सीहोर में भी बादल-आंधी का दौर रहेगा। बाकी जिलों में भी बादल छाए रहेंगे। कहीं-कहीं बारिश भी हो सकती है।

12 मई: छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, मंडला और बालाघाट में बारिश का अलर्ट है। आलीराजपुर, हरदा, देवास, शाजापुर, भोपाल, झाबुआ, बड़वानी, धार, बुरहानपुर, खंडवा, नरसिंहपुर, जबलपुर में भी आंधी, बारिश का दौर रहेगा।

Advertisment

रायसेन, विदिशा, गुना, सागर, दमोह, रतलाम, उज्जैन, इंदौर, खरगोन, सीहोर, टीकमगढ़, निवाड़ी, छतरपुर, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, अनूपपुर, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, डिंडोरी, उमरिया, कटनी में भी मौसम बदला रहेगा।

13 मई: प्रदेश के सभी जिलों में मौसम बदला रहेगा। कहीं बादल छाएं रहेंगे तो कहीं आंधी भी चल सकती है।

14 मई: कुछ जिलों में मौसम बदला रहेगा। रतलाम, झाबुआ, नीमच, मंदसौर, धार, इंदौर, देवास, बालाघाट, अनूपपुर, दमोह, पन्ना, सतना, सीहोर, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, मैहर, रीवा, मऊगंज और अनूपपुर में हल्की बारिश हो सकती है।

Advertisment

ये भी पढ़ें: Happy Mothers Day 2024: इस मदर्स डे अपनी माँ को इन प्यारे मैसेज से करें विश, रिश्ता होगा और भी मजबूत

Advertisment
चैनल से जुड़ें