भोपाल। MP Weather: एमपी में बेमौसम बारिश से फिलहाल राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। प्रदेश में सक्रिय तीन मौसम तंत्र बेहद शक्तिशाली हैं, इसी कारण प्रदेश में ओलावृष्टि और तेज आंधी भी चल रही हैं। बीते 24 घंटों में भी मंगलवार को प्रदेश के 20 से भी अधिक जिलों में बारिश हुई। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, रीवा, छिंदवाड़ा, मुरैना, सिवनी सहित कई इलाकों में तेज बारिश हुई।
आईएमडी ने जारी की चेतावनी – MP Weather:
मौसम विभाग के अनुसार आज भी सुबह से ही आसमान में बादलों का डेरा रहेगा। बारिश से राहत की उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग ने पूरे प्रदेश में बारिश के आसार जताए हैं। शहडोल, जबलपुर, खरगौन, जबलपुर, नर्मदापुरम, रायसेन में ओलावृष्टि की आशंका जताई गई है। तो वहीं जबलपुर, शहडोल संभाग के जिलों में और खरगोन, नर्मदापुरम, रायसेन और बेतूल जिलों में गरज चमक के साथ तेज बारिश होगी। हालांकि कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि की भी आशंका है। मौसम विभाग के अनुसार इन स्थानों में कहीं तेज बारिश हो सकती है।
मंगलवार को कहां कितनी बारिश — MP Weather:
मंगलवार को राजधानी में बहुत तेज होती है। शाम के 5:30 बजे तक सिवनी जिले में सर्वाधिक बारिश 24 मिलीमीटर दर्ज हुई। जबलपुर में 19, उमरिया में 12, ग्वालियर में 0.9, पचमढ़ी में 0.8, मंडला में 0.6, छिंदवाड़ा में 0.4, खजुराहो में 0.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है। वहीं, सागर और उज्जैन में भी बारिश रिकॉर्ड हुई है।
तेजी से तापमान गिरा — MP Weather:
हालांकि बेमौसम बारिश लोगों को गर्मी से राहत मिली है। जहां एक बार फिर ठंड जैसा अहसास होने लगा है। दिन के साथ—साथ रात के तापमान में भी गिरावट आई है। मंगलवार को खंडवा में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तो वहीं राजधानी भोपाल की बात करें तो यहां 32.7, ग्वालियर में 32.8, इंदौर में 33.8 और जबलपुर में 30.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ है।