भोपाल। उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी के चलते मध्य प्रदेश में (MP Weather Update Today) भी अब ठंड अपना असर दिखा रही है। आज फिर मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। बता दें कि, पाकिस्तान पर बने पश्चिमी विक्षोभ का असर अब कमजोर होने लगा है और हवाओं का रुख उत्तरी होने के साथ ही, ठंड़ बढ़ने लगी है। मौसम विभाग के अनुसार, 19-20 दिसंबर के बाद प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार है और शीतलहर भी चल सकती है।
इतना गिर सकता है तापमान
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के भोपाल कार्यालय के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी पीके साहा के अनुसार, अगले चार दिनों में न्यूनतम तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है।
कहाँ कैसा रहेगा मौसम का हाल
प्रदेश के ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों सहित एवं भोपाल, उज्जैन, शाजापुर, राजगढ़, नीमच, मंदसौर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी एवं बालाघाट जिलों में आज सुबह हल्का और मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है। इसके साथ ही, इन जिलों में भी न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम होने और राज्य में न्यूनतम एवं अधिकतम तापमान में भी गिरावट होने की संभावना है।
राजधानी सहित प्रदेश के ज्यादातर इलाके में शनिवार को विंड चिल फैक्टर के कारण दिन का तापमान सामान्य से 7 डिग्री कम 19.4 डिग्री दर्ज किया गया। प्रदेश में भोपाल सहित सिवनी, धार,रतलाम, खजुराहो, गुना और राजगढ़ में सीवियर कोल्ड डे रहा। बता दें कि, सीवियर कोल्ड डे उसे कहा जाता है, जब दिन का तापमान सामान्य से 6.5 डिग्री कम हो और रात का तापमान 10 डिग्री या उससे कम हो।
इन जिलों में शीत लहर का येलो अलर्ट
मौसम केंद्र भोपाल के अनुसार MP Weather भोपाल, रायसेन, राजगढ़, सीहोर, विदिशा, उज्जैन, देवास, आगर-मालवा, शाजापुर, रतलाम, मंदसौर, नीमच, सागर, छतरपुर, दमोह, टीकमगढ़, पन्ना, निवाड़ी, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, दतिया, भिंड, मुरैना, एवं श्योपुर जिलों में शीत लहर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
यहां हल्की बूंदाबांदी की संभावना
25 दिसंबर के बाद एक बार फिर तापमान-कम ज्यादा हो सकता है। बता दें कि,दक्षिण भारत में एक चक्रवाती घेरा बना है, जो फिलहाल हिंद महासागर के आसपास है।इसके असर से ग्वालियर-चंबल में 25 दिसंबर के बाद हल्की बूंदाबांदी की संभावना है।