भोपाल। MP Weather एमपी में मौसम ने तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। पारा 42 डिग्री के पार पहुंच गया है। तो वहीं मौसम विभाग ने भी गुरूवार को प्रदेश में अधिकतम तापमान में 4 डिग्री तक की बढ़ोत्तरी की आशंका जताई है।
Curd Use In Summer : गर्मी की दस्तक, दही का सेवन करें जरा सोच—समझकर
राजगढ़ में पारा पहुंचा 42.5 —
एमपी में बीते 24 घंटों के मौसम की बात करें तो राजगढ़ सबसे ज्यादा तपा है। इंदौर और भोपाल दो ऐसे जिले हैं जहां पर पारा सामान्य से अधिक दर्ज किया गया है। तो शेष संभागों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ है। सबसे अधिक तामपान की बात करें तो राजगढ़ ऐसा जिला हैं जो प्रदेश का सबसे गर्म दिन रहा। यहां पारा 42 डिग्री पार हो गया है।
13 अप्रैल से इन जिलों में फिर बदलेगा मौसम —
मौसम विभाग के अनुसार जो पूर्वानुमान जारी किया गया है उसके अनुसार 13 अप्रैल से फिर बादल छाने की संभावना है, इसका असर प्रदेश के नर्मदापुरम, बुरहानपुर, रायसेन और खंडवा में भी देखने को मिल सकता है। भोपाल समेत कई जिलों में 14 अप्रैल तक बादल छाए रहेंगे और कहीं कहीं बूंदाबांदी हो सकती है। इसके एक दिन बाद यानि 15 अप्रैल के बाद फिर नया सिस्टम एक्टिव होने के कारण दोबारा मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। जिसके साथ एक बार फिर तापमान में गिरावट आएगी।
Shri Hanuman Chalisa Upay : ये उपाय पलट देंगे आपकी किस्मत, किस दोहे को कितनी बार पढ़ना चाहिए
इसलिए बदलेगा मौसम —
आपको बता दें वर्तमान में राजस्थान पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात मौजूद है। तो वहीं पाकिस्तान में भी हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना रहेगा। इसके अलावा महाराष्ट्र से केरल तक की बताएं एक ट्रफ लाइन बनी हुई है। हालांकि मौसम प्रणालियां के कमजोर होने से वातावरण से नमी थोड़ी कमी होने लगेगी। इसके बाद बादल छंटने से एक बार फिर तापमान में बढ़ोत्तरी होने के साथ गर्मी अपना असर दिखाने लगेगी। हालांकि 16 अप्रैल से फिर मौसम में बदलाव के साथ एक बार फिर प्रदेश में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं।