Advertisment

MP Weather Severe Cold Day Alert :आने वाले दो दिन एमपी में रहेगा कोल्ड का प्रहार, छतरपुर में तीव्र शीतल दिन का अलर्ट जारी, जाने अपने शहर का मौसम

MP Weather Severe Cold Day Alert :आने वाले दो दिन एमपी में रहेगा कोल्ड का प्रहार, छतरपुर में तीव्र शीतल दिन का अलर्ट जारी, जाने अपने शहर का मौसम mp-weather-severe-cold-day-alert-cold-wave-will-continue-in-mp-for-the-next-two-days-severe-cold-day-alert-issued-in-chhatarpur-pds

author-image
Preeti Dwivedi
MP Weather Severe Cold Day Alert :आने वाले दो दिन एमपी में रहेगा कोल्ड का प्रहार, छतरपुर में तीव्र शीतल दिन का अलर्ट जारी, जाने अपने शहर का मौसम

भोपाल।  MP Weather Alert :  MP में लगातार तीसरे दिन भी सर्द मौसम का सितम जारी है।mp weather forcast  राजधानी भोपाल में पहला सीवियर कोल्ड डे रहा है। आपको बता दे यहां पारा 3 डिग्री लुढ़ककर 17.3 डिग्री पर पहुंचा गया है। जो सामान्य से 6.9 डिग्री कम है। जानकारी के अनुसार 4 साल में जनवरी का सबसे ठंडा दिन दर्ज किया गया है।

Advertisment

कैसा रहेगा 5 जनवरी का दिन
गुरुवार का प्रदेश में कोल्ड को लेकर बेहद अलर्ट करने वाला है। वो इसलिए क्योंकि मौसम विभाग ने 5 जनवरी को छतरपुर में तीव्र शीतल दिन रहने का आरेंज अलर्ट जारी तक दिया है। इसी के साथ ग्वालियर में बहुत घने कोहरे की चेतावनी दे दी है। इतना ही नहीं एमपी के 15 जिलों में घने और मध्यम कोहरे का अलर्ट घोषित कर दिया है। आने वाले दो दिन तक यही मौसम रहेगा।

इन जिलों में अलर्ट जारी —
रीवा, सागर, भोपाल, चंबल, नर्मदापुरम, अनूपपुर, शहडोल, मंडला, जबलपुर, दतिया, नीमच, बालाघाट, नरसिंहपुर, शिवपुरी, मंदसौर जिलों में मध्यम से घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है। तो वहीं ग्वालियर में बहुत घने कोहरे की चेतावनी जारी कर दी गई है। यानि य​हां के लोगों को बेहद सावधान रहने की जरूरत है। छतरपुर की बात करें कि जहां तीव्र शीतल दिन रहेगा। इसके अलावा ग्वालियर, जबलपुर, छिंदवाड़ा, टीकमगढ़, खंडवा के लिए यलो अलर्ट जारी कर दिया गया है।

एमपी के इन जिलों में बारिश की चेतावनी!

तो वहीं छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, बैतूल में हल्की बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि घना कोहरा होने से रेल और हवाई यातायात प्रभावित हो सकता है। हदृय, श्वांस रोगियों को जरूरत पड़ने पर ही घर से निकलने की चेतावनी जारी की गई है।

Advertisment

इन जिलों में पारा 10​ डिग्री से कम —
आपको बता दें मध्यप्रदेश में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है। राजधानी भोपाल सहित कई जिलों में शीतलहरें लोगों को कंपकंपा रही हैं। इतना ही नहीं भोपाल सहित कई जिलों में घना कोहरा छाया हुआ है। भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर में कोहरे के साथ बर्फीली हवाओं का असर दिखाई दे रहा है। जहां प्रदेश के 46 जिलों में पारा 10 से कम पर पहुंच गया है।

यहां होगी बारिश —
भोपाल में आज दूसरा दिन भी कोल्ड डे रहा। जहां पिछले 22 साल का रिकॉर्ड टूट गया है। मौसम विभाग ने 5 और 6 जनवरी को बारिश-ओले के आसार जताए है। एमपी में पचमढ़ी की रात सबसे सर्द रही। तो वहीं जबलपुर, नर्मदापुरम, बैतूल और आसपास के जिलों में दो दिन बारिश की संभावना जताई गई है।

परीक्षाओं पर असर —
ठंड का असर साफ तौर पर परीक्षाओं पर भी दिख रहा है। जहां कोल्ड के चलते 9वीं से 12वीं की परीक्षा का समय भी बदल दिया गया है। जिसमें सुबह 8 बजे की जगह 9 बजे से होगी। तो वहीं सुबह 11:15 बजे की जगह दोपहर 1 बजे परीक्षा होगी।
राजधानी भोपाल की बात करें तो यहां विजिबिलिटी 100 मीटर रही।

Advertisment

publive-image

hindi news madhya pradesh bhopal madhya pradesh news mp weather alert Madhya Pradesh Weather Update Cold Wave weather center cold in madhya pradesh Madhya Pradesh Weather alert severe cold chances of cold wave cold wind in Madhya Pradesh Intense cold day mp-weather-severe-cold-day-alert temperature drop winter in madhya pradesh
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें