Advertisment

MP Weather: वैशाख में सावन की फीलिंग, भोपाल में सवा इंच बारिश, आज भी तेज बारिश के साथ आंधी-ओला की संभावना

MP Weather: एमपी संडे का दिन फन डे बन गया। तेज झमाझम बारिश ने संडे का मजा दोगुना कर दिया। लोगों को वैशाख के महीने में सावन वाली फीलिंग आ रही है।

author-image
Preeti Dwivedi
MP Weather Update: सक्रिय हुआ चक्रवाती मौसम तंत्र, 19 सितंबर तक झमाझम बारिश के आसार, IMD का Yellow-Orange Alert

भोपाल। MP Weather: एमपी संडे का दिन फन डे बन गया। तेज झमाझम बारिश ने संडे का मजा दोगुना कर दिया। लोगों को वैशाख के महीने में सावन वाली फीलिंग आ रही है। सुबह से ही आसमान में बादलों का डेरा रहा। जो दोपहर में झमाझम बरसे। भोपाल में बीते 10 साल का रिकार्ड टूट गया है। जहां बीते 24 घंटे में करीब सवा इंच बारिश हुई है। वहीं, खजुराहो में करीब 2 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई।

Advertisment

इससे पहले 2013 में हुई थी बारिश — MP Weather:
आपको बता दें इससे पहले 2013 में भोपाल में बीते 24 घंटों में सबसे ज्यादा 30.8 मिमी बारिश दर्ज की गई थी। तो वहीं 30 अप्रैल को इससे 5 इंच ज्यादा 35.1 मिमी बारिश दर्ज की गई।

आज भी इसका बारिश का असर — MP Weather:
MP में आज भी बारिश की संभावना जताई गई है। जहां तेज बारिश, आंधी और ओला गिरने के आसार जताए जा रहे हैं। जिसके चलते पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने से मौसम में बदलाव होने के आसार हैं। आज भोपाल, ग्वालियर, रीवा और नर्मदापुरम में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

बीते 24 घंटों के मौसम का हाल — MP Weather:
राजधानी भोपाल और इंदौर में सुबह से ही बारिश हो रही है। यहां कई इलाकों में ओले भी गिरे। तो वहीं सीहोर, रायसेन और शाजापुर जिले में ओलों ने फसलों को नुकसान पहुंचाया है। असर ये रहा कि खेत, सड़क, गली-मोहल्लों और घर की छतों पर ओलों की चादर बिछ गई। शाजापुर, नर्मदापुरम और धार समेत कई जिलों में भी तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई है। तो वहीं प्रदेश के खजुराहों में भी बारिश का असर रहा। मौसम वैज्ञानिक अशफाक हुसैन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होने की वजह से प्रदेशभर में बारिश का दौर जारी है। 4 मई तक मौसम इसी तरह बना रहेगा।

Advertisment
mp weather mp breaking today mp weather
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें