हाइलाइट्स
-
एमपी में बारिश बरेसें मेघा
-
तेज बारिश होगे की उम्मीद
-
मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
MP Weather Report: मध्यप्रदेश में अप्रैल महीने में गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। जबकि आने वाले समय में मध्यप्रदेश के कई जिलों में बारिश होने की उम्मीद जताई जा रही है।
बेमौसम बारिश (MP Weather Report) होने से लोगों को गर्मी से थोड़ी बहुत राहत मिली है। वहीं, बेमौसम बारिश से किसानों की फसलों को भी काफी नुकसान हुआ है।
पिछले कुछ दिनों में कुछ स्थानों पर तूफान चलने के साथ-साथ ओलावृष्टि भी हुई है। वहीं मंडला (MP Weather Report) में शाम तक मौसम का मिजाज बदल सकता है।
हाल ही में सिवनी जिले में तेज बारिश होने के साथ-साथ ओले भी गिरे थे। जबकि कुरई, धंसौर, धूम सहित आसपास के कई गांव में मेघा बरसे हैं।
मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को भी प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश के साथ ओलावृष्टि होने की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं कई जिलों में तेज बारिश की चेतावनी भी जा रही कर दी है।
ये भी पढ़ें- MP Weather Update: MP के कई जिलों में ओले, बारिश, आंधी का अलर्ट जारी!
इन जिलों में तेज बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को 12 से ज्यादा जिलों में आंधी तूफान और तेज हंवाए चलने के साथ बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी है।
इसमें राजधानी भोपाल. सीहोर, शहडोल, सिवनी, मंडला, उमरिया, अनूपपुर, बैतूल, सिंगरौली शामिल है। जबकि भोपाल, अनूपपुर, शहडोल, डिंडोरी. मंडला, बालाघाट, बैतूल और सीहोर में बिजली चमकने के साथ-साथ बौछारें पड़ सकती है।
कैसा रहा एमपी का तापमान
मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान खरगोन में दर्ज किया गया था। खरगोन में 41.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है।
वहीं खंडवा का तापमान 40.1, नरसिंहपुर का तापमान 41, रीवा का तापमान 40.02 और नौगांव का तापमान भी 40.02 रह। इसके अलावा राजधानी भोपाल का तापमान 38.9 , इंदौर में 38.4, उज्जैन में 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था।
ये भी पढ़ें- Premier League के 19 साल के 2 खिलाड़ियों पर लगा रेप का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार
48 घंटे बाद बढ़ेगी गर्मी
मौसम विभाग के मुताबिक 48 घंटे बाद प्रदेश के तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है।
जबकि कई जिलों में इस महीने हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है तो वहीं कुछ जिलों के लोगों को तेज धूप का सामना करना पड़ सकता है।