Advertisment

MP Weather Red-Orange Rain Alert : सावधान! डिंडोरी, नर्मदापुरम सहित 9 जिलों के लिए ऑरेंज और यलो एलर्ट, फिर तेज आंधी, ओला वृष्टि और वज्रपात की चेतावनी

MP Weather Red-Orange Rain Alert : सावधान! डिंडोरी, नर्मदापुरम सहित 9 जिलों के लिए ऑरेंज और यलो एलर्ट, फिर तेज आंधी, ओला वृष्टि और वज्रपात की चेतावनी mp-weather-red-orange-rain-alert-be-careful-orange-and-yellow-alert-for-9-districts-including-dindori-narmadapuram-then-warning-of-strong-storm-hailstorm-and-thunderclap-pds

author-image
Preeti Dwivedi
MP Weather Red-Orange Rain Alert : सावधान! डिंडोरी, नर्मदापुरम सहित 9 जिलों के लिए ऑरेंज और यलो एलर्ट, फिर तेज आंधी, ओला वृष्टि और वज्रपात की चेतावनी

भोपाल। MP Weather Red-Orange Rain Alert : एमपी में बेमौसम बारिश ने लोगों का जनजीवन तो प्रभावित किया ही है साथ ही साथ किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं। बीते दो से तीन दिनों से हो रही बारिश और ओला ने खेतों में खड़ी फसलों को तबाह कर दिया है। बीते दिन यानि शनिवार को ​एमपी के अधिकांश क्षेत्रों में ओलावृष्टि का असर दिखाई दिया। बेर की साइज से भी बड़े आकार के इन ओलों से किसानों की खेत में कटी हुई फसल चौपट हो गई।

Advertisment
इन जिलों में फिर इंद्रदेव का कहर — MP Weather Red-Orange Rain Alert :

आज यानि 20 मार्च के लिए ​के लिए मौसम विभाग ने ओला वृष्टि, वज्रपात, तेज बारिश की चेतावनी जारी कर दी है। मौसम विभाग ने इसे लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। उनके अनुसार आज 30 से 40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। यानि एक बार फिर मौसम का मिजाज बिगड़ेगा। सागर, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, चंबल में हल्की बारिश होगी। लेकिन इस दौरान एक बार फिर बज्रपात से लोगों को अलर्ट रहना होगा।

[video width="640" height="360" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/03/WhatsApp-Video-2023-03-20-at-8.57.58-AM.mp4"][/video]

बीते 24 घंटों में ये रहा मौसम — MP Weather Red-Orange Rain Alert :
आपको बता दें एमपी में कृषि मंत्री कमल पटेल ने भी किसानों की फसलों को लेकर राहत की बात कही थी। तो वहीं आज सीएम भी बारिश प्रभावित फसलों का जायजा लेंगे। शनिवार को भी सु​बह से मौसम सामान्य रहा। तो वहीं शाम को अचानक बदले मौसम ने करवट ली। शाम करीब 6 बजे शुरू हुई बारिश 3 घंटे तक जारी रही।

Advertisment

publive-image

ओले—ओले फसलें तबाह

आज बजाग सहित पूरे डिंडोरी जिले मे ओला वृष्टि और बारिश से अन्नदाता की फसल पूरी तरह से चौपट हो गई है। असमय हुई बारिश के साथ ओले गिरने से डिंडोरी के किसानों की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई हैं उनकी मांग है कि राज्य सरकार किसानों को 100% मुआवजा देने का कार्य करें।

MP Breaking News today weather report mp weather forcast MP Weather Red-Orange Rain Alert today mp weather report
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें