Advertisment

MP Weather Red Alert : MP में रात भर से जारी भारी बारिश का दौर, रेड अलर्ट के साथ इन 8 जिलों में अति भारी बारिश की चेतावनी

MP Weather Red Alert : MP में रात भर से जारी भारी बारिश का दौर, रेड अलर्ट के साथ इन 8 जिलों में अति भारी बारिश की चेतावनी mp-weather-red-alert-heavy-rain-continues-throughout-the-night-in-mp-warning-of-very-heavy-rain-in-these-8-districts-with-red-alert-pds

author-image
Bansal News
MP Weather Red Alert : MP में रात भर से जारी भारी बारिश का दौर, रेड अलर्ट के साथ इन 8 जिलों में अति भारी बारिश की चेतावनी

भोपाल। प्रदेश में एक बार MP Weather Red Alert फिर भारी बारिश का दौर शुरू MP weather update हो गया है। मध्यप्रदेश mp heavy rain में शनिवार शाम से ही भारी बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 8 जिलों में रेड अलर्ट जारी कर दिया है। यानि इन जिलों में भारी से अति भारी बारिश होगी। आपको बता दें बीते 4 से 5 दिनों से बारिश ने कुछ विराम लिया था। लेकिन इसके बाद प्रदेश में एक बार फिर कई वेदर सिस्टम एक्टिव होने से मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है। तो वहीं 29 जिलों में ऑरेंज अलर्ट के साथ चेतावनी जारी कर दी गई है।

Advertisment

इन जिलों में भारी से अति भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी -
पन्ना, सतना, रीवा, छतरपुर, देवास, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा में रेड अलर्ट के साथ भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।

इन जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज एलर्ट जारी -
रीवा, भोपाल, ग्वालियर, चंबल संभाग के जिलों के साथ अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, टीकमगढ़, निवाड़ी, खंडवा, खरगोन, शहडोल, रीवा, जबलपुर, भोपाल, ग्वालियर की गई है।

22 अगस्त से फिर थम सकती है बारिश -
मौसम विभाग की मानें तो 21 अगस्त यानी रविवार को मानसून अपनी दिशा बदल कर मालवा की ओर जा सकता है। जिसके चलते 22 अगस्त से एक बार फिर बारिश का दौर कम हो जाएगा। हालांकि इस दौरान कहींण्कहीं हल्की बारिश दर्ज की जाएगी।

Advertisment

publive-image

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें