Advertisment

MP Rainfall Alert: उज्जैन समेत 15 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, रतलाम का गांव डूबा, धोलावाड़ डैम ओवरफ्लो

Madhya Pradesh (MP) Weather Rainfall Alert Update: मध्यप्रदेश में मानसूनी बारिश का दौर जारी है। स्टॉन्ग सिस्टम एक बार फिर एक्टिव हो गया है। जिससे सोमवार, 1 सितंबर को भोपाल, ग्वालियर, रतलाम समेत 26 से ज्यादा जिलों में बारिश हुई

author-image
BP Shrivastava
MP Rainfall Alert

MP Rainfall Alert

हाइलाइट्स

  • स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव होने से हो रही बारिश
  • आज उज्जैन समेत 15 जिलों में होगी भारी बारिश
  • रतलाम में बारिश से नदी-तालाब ओवरफ्लो
Advertisment

MP Rainfall Alert: मध्यप्रदेश में मानसूनी बारिश का दौर जारी है। स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक बार फिर एक्टिव हो गया है। जिससे सोमवार, 1 सितंबर को भोपाल, ग्वालियर, रतलाम समेत 26 से ज्यादा जिलों में बारिश हुई। रतलाम का पलसोड़ा गांव डूब गया है वहीं का धोलावाड़ डैम ओवरफ्लो हो गया है। मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार, 2 सितंबर को भी उज्जैन समेत 15 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

इन जिलों में होगी भारी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, आज यानी मंगलवार को जिन जिलों में अगले 24 घंटे के दौरान ढाई से साढ़े 4 इंच तक बारिश संभावना है। उनमें उज्जैन, रतलाम, आगर-मालवा, राजगढ़, गुना, शिवपुरी, धार, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, कटनी, उमरिया, शहडोल, डिंडौरी और अनूपपुर शामिल हैं। प्रदेश के चार बड़े शहरों भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर में भी बारिश हो सकती है।

publive-image

रतलाम का पलसोड़ा गांव डूबा, बाढ़ जैसे हालात 

सोमवार को दमोह में सबसे ज्यादा 2.3 इंच बारिश हुई। रतलाम-दतिया में डेढ़ इंच, ग्वालियर में पौन इंच और भोपाल में आधा इंच बारिश दर्ज की गई। बैतूल, इंदौर, पचमढ़ी, गुना, शाजापुर, भिंड, निवाड़ी, छतरपुर, बालाघाट, मंदसौर, सतना, नर्मदापुरम, शिवपुरी, छिंदवाड़ा, जबलपुर, नौगांव, सागर, सिवनी, सीधी, टीकमगढ़, उमरिया, बालाघाट में भी बारिश का सिलसिला जारी रहा।
रतलाम के धोलावाड़ डैम के तीन गेट खोलने पड़े। पलसोड़ा गांव पूरी तरह पानी में डूब गया। लोग छतों पर चढ़कर बैठे रहे। उसरगार और अमलेटा गांव के बीच नाले की पुलिया धंसने से ट्रैफिक रुक गया। उपलई गांव में एक कार पलट गई। ग्रामीणों ने कार में सवार लोगों को बाहर निकाला।

Advertisment

[caption id="attachment_888117" align="alignnone" width="929"]publive-image रतलाम में भारी बारिश से सब जगह पानी ही पानी।[/caption]

प्रदेश में इस वजह से तेज बारिश 

सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया- प्रदेश के उत्तरी हिस्से में दो ट्रफ गुजर रही हैं। इस वजह से सोमवार को कई जिलों में तेज बारिश हुई। मंगलवार को भी सिस्टम का असर देखने को मिलेगा।

एमपी में बारिश का कोटा फुल

मौसम विभाग के मुताबिक, एमपी में अब तक 37.8 इंच बारिश हो चुकी है, जो सीजन की 102 प्रतिशत है। वहीं, अब तक 31.2 इंच बारिश होनी थी। प्रदेश की सामान्य बारिश औसत 37 इंच है। पिछले मानसूनी सीजन में औसत 44 इंच बारिश हुई थी।

Advertisment

गुना में सबसे ज्यादा बारिश

इस बार गुना में सबसे बेहतर बारिश हुई। यहां 56 इंच पानी गिर चुका है। यानी 24 इंच अधिक बारिश हुई। मंडला में 54.2 इंच बारिश हो चुकी है। श्योपुर में साढ़े 52.4 इंच, अशोकनगर में 51.8 इंच और रायसेन में 51.5 इंच पानी गिरा है।

ये भी पढ़ें:  MP ACS Home Charge: अतिरिक्त मुख्य सचिव संस्कृति-पर्यटन शिवशेखर शुक्ला को‌ गृह विभाग का अतिरिक्त प्रभार

इंदौर में सबसे कम बारिश

प्रदेश में सबसे कम बारिश इंदौर और उज्जैन संभाग के 5 जिलों में हुई हैं। इंदौर में सबसे कम 21.3 इंच बारिश हुई है। शाजापुर में 21.6 इंच, खरगोन में 22.6 इंच, खंडवा में 23 इंच और बड़वानी में 24.2 इंच पानी गिरा है।

Advertisment

MP Primary Teacher Bharti: 9 अक्टूबर से होगी प्राथमिक शिक्षक चयन परीक्षा, 6 सितंबर तक कर सकते हैं आवेदन

MP Primary Teacher Bharti exam 2025

MP Primary Teacher Bharti exam 2025: भोपाल मध्यप्रदेश में प्राथमिक शिक्षक बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए राहतभरी खबर है। मप्र कर्मचारी चयन मंडल, भोपाल ने प्राथमिक शिक्षक चयन परीक्षा-2025 के आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ा दी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

mp weather today mp rainfall
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें