Advertisment

MP Weather Rain Yellow Alert: देश में सबसे गर्म खजुराहो रहा, आज भोपाल सहित इन जिलों में आंधी बारिश

MP Weather Rain Alert: देश में सबसे गर्म खजुराहो रहा, आज भोपाल सहित इन जिलों में आंधी बारिश mp-weather-rain-alert-khajuraho-became-the-hottest-in-the-country-today-including-bhopal-these-terrible-thunderstorms-rained-pds

author-image
Preeti Dwivedi
MP Weather Update: मावठा ने गिराया पारा, ठंड के चलते बदला स्कूलों का समय, आज भी इन जिलों में बारिश-ओलावृष्टि का Orange Alert

भोपाल। MP Weather Rain Yellow Alert: देश में सबसे गर्म एमपी का खजुराहो रहा है। मौसम के आंख मिचौली जारी है। बुधवार को सीजन में पहली बार पारा 44 डिग्री पार कर गया है। मौसम विभाग के अनुसार खजुराहो भारत में सबसे अधिक गर्म रहा। बेमौसम बारिश, सुबह—शाम की ठंड और दिन की तपिश लोगों को बीमार कर रही है।

Advertisment

Surya Grahan 2023: साल का पहला सूर्य ग्रहण आज, वैज्ञानिक दृष्टि से है खास

आगे का हाल — MP Weather Rain Yellow Alert:
आईएमडी ने रिपोर्ट जारी की है उसके अनुसार देश में सबसे गर्म दिन खजुराहो में रहा। खजुराहो में अधिकतम तापमान 44.5 डिग्री तक पहुंच गया है। वहीं प्रदेश में सबसे गर्म रात की बात करें तो दमोह की रात सबसे गर्म रही। जहां रात का तापामन 26.2 डिग्री न्यूनतम तापमान रिकार्ड हुआ है।

Akshaye Tritiya 2023 : इस बार अक्षय तृतीया पर नहीं बजेगी शहनाई, अबूझ मुहूर्त होने के बाद भी नहीं कर पाएंगे शादी, पंडितों ने बताया बड़ा कारण

Advertisment

बीते 24 घंटों का हाल — MP Weather Rain Yellow Alert:
आपको बता दें बुधवार देररात मौसम में अचानक बदलाव के साथ कहीं—कहीं तेज हवाओं के साथ एक बार फिर बूंदाबांदी रही। हालांकि सुबह हल्के बादल रहे। बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर, उज्जैन संभाग के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई। अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ।

Gold Testing Tips : त्योहारी सीजन में खरीदने जा रहे हैं सोना, असली है या नकली? घर बैठे मिनटों में ऐसे करें पहचान

आज कैसा रहेगा मौसम — MP Weather Rain Yellow Alert:
गुरुवार को सुबह से हवाओं का दौर शुरू है। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के करीब 21 जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है। तो वहीं खजुराहो का तापमान देशभर में सबसे ज्यादा रहा। हालांकि यूपी के प्रयागराज में भी खजुराहो जितना तापमान दर्ज किया गया।

Advertisment

आज इन जिलों में यलो अलर्ट जारी —
मौसम विभाग ने आज भी बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी कर दिया है। अगले 24 घंटों की बात करें तो राजधानी भोपाल सहित धार, इंदौर, रायसेन, बैतूल, राजगढ़, खंडवा, खरगोन, विदिशा, नर्मदापुरम, सीहोर, बड़वानी, उज्जैन, छिंदवाड़ा, जबलपुर, सागर, बालाघाट, दमोह, देवास, नरसिंहपुर, सिवनी जिलों में कहीं-कहीं वर्षी या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। मौसम विभाग ने यलो अलर्ट के अनुसार भोपाल, धार, इंदौर, रायसेन, बैतूल, राजगढ़, खंडवा, खरगोन, विदिशा, नर्मदापुरम, सीहोर, बड़वानी, उज्जैन, छिंदवाड़ा, जबलपुर, सागर, बालाघाट, दमोह, देवास, नरसिंहपुर, सिवनी जिलों में वज्रपात होने की आशंका है। साथ ही तेज गति से हवा भी चलेगी। 40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है।

publive-image

mp weather bhopal mausam MP Weather Rain Yellow Alert:
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें