Advertisment

MP Rain Alert: जबलपुर समेत 4 जिलों में बारिश: सीधी में 7 इंच गिरा पानी, 4 अक्टूबर को भी स्ट्रॉन्ग सिस्टम

MP Rain Alert: मध्यप्रदेश में सीधी, सिंगरौली और मऊगंज में भारी बारिश। मौसम विभाग ने 17 जिलों के लिए अलर्ट और 4 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया।

author-image
BP Shrivastava
MP Rain Alert

MP Rain Alert

हाइलाइट्स

  • जबलपुर, सीधी, सिंगरौली- मऊगंज में बारिश
  • सीधी में 7 इंच बारिश दर्ज की गई
  • 4 अक्टूबर को भी बारिश का दौर जारी रहेगा
Advertisment

MP Rain Alert: मध्यप्रदेश में जबलपुर समेत सीधी, सिंगरौली और मऊगंज में शुक्रवार, 3 अक्टूबर को झमाझमक बारिश हुई। मऊगंज में पिछले 11 घंटे से बारिश हो रही है। सीधी में पिछले 24 घंटे से अधिक समय में 7 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई। प्रदेश के अगले 24 घंटे के लिए 17 जिलों में भारी या अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग ने 4 जिले- रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में अगले 24 घंटे के दौरान 8 इंच तक बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया। स्ट्रॉन्ग सिस्टम की एक्टिविटी 4 अक्टूबर को भी बनी रहेगी।

मौसम विभाग के अनुसार देश के पूर्वी और पश्चिमी हिस्से में डिप्रेशन और डीप डिप्रेशन एक्टिव है। वहीं, दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन (चक्रवात) एक्टिव है। इनमें से एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एमपी के पूर्वी हिस्से के ऊपर एक्टिव है। जिसका असर शुक्रवार से देखने को मिला। अगले 24 घंटे तक भारी बारिश का अलर्ट है।

Advertisment

तीन जिलों में बारिश

सीधी में सुबह करीब 10:30 बजे से रुक-रुककर बारिश हो रही है। यहां पिछले 24 घंटे अधिक समय में 7 इंच बारिश दर्ज की गई है। सिंगरौली में भी दोपहर करीब 3 बजे बारिश शुरू हो गई। यहां बैढ़न समेत देवसर और सरई इलाके में भी बारिश जारी है। जिले में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मऊगंज के ग्रामीण इलाके में भी झमाझम बारिश का दौर जारी है।

इन जिलों में तेज बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने जबलपुर, सतना, पन्ना, मैहर, दमोह, कटनी, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला, नरसिंहपुर और छिंदवाड़ा में शुक्रवार को भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। रविवार से सिस्टम कमजोर होगा। हालांकि, कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है।

नर्मदापुरम में आधा इंच से ज्यादा पानी गिरा

प्रदेश में दशहरे के दिन भी बारिश का दौर जारी रहा। नर्मदापुरम में आधा इंच से ज्यादा पानी गिरा। वहीं, दतिया-नरसिंहपुर में आधा इंच बारिश हुई। भोपाल, इंदौर, छतरपुर के नौगांव, सागर, टीकमगढ़ में भी बूंदाबांदी हुई।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  Indore Officer Bribery: इंदौर में निगम के 2 कर्मचारी रिश्वत लेते पकड़ाए, गोदाम सील न करने के एवज में ली 40 हजार की घूस

Bhopal Power Cut: भोपाल के 26 इलाकों में पावर कट, कोहेफिजा, रचना नगर समेत अन्य क्षेत्र छह घंटे तक होंगे प्रभावित

Bhopal Power Cut

Bhopal Power Cut Schedule 4  October 2025: भोपाल के 26 से अधिक इलाकों में शनिवार, 4 October, 2025 को पावर कट की जाएगी। जिसमें कोहेफिजा, रचना नगर, समेत अन्य क्षेत्र प्रभावित होंगे। इन इलाकों में करीब छह घंटे तक बिजली सप्लाई नहीं होगी। बिजली कंपनी से जारी शेड्यूल के मुताबिक, भोपाल शहर के सात इलाकों में छह घंटे तक बिजली प्रभावित होंगी। इसके अलावा अन्य सात इलाकों में चार घंटे, तीन इलाकों में एक घंटा तो 9 इलाकों में पांच घंटे तक पावर कट होगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Advertisment

mp rain alert imd rain forecast jabalpur weather update Madhya Pradesh rain alert Sidhi heavy rain Singrauli rainfall Mauganj orange alert MP monsoon rain
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें