भोपाल। पिछले कुछ दिनों से MP Weather नरम पड़े ठंड के तेवर ने एक बार फिर रंग बदल लिया है। रविवार रात एक बार फिर लोगों को बढ़ी हुई ठंड का अहसास हुआ। इतना ही नहीं मौसम विभाग की मानें तो मध्यप्रदेश में कई जगह हल्की बारिश का अलर्ट भी जारी किया है। जिसके चलते आज प्रदेश में कई जगह बारिश के आसार दिखाई दे सकते हैं। मौसम विज्ञानियों के अनुसार इंदौर और भोपाल में इसका सबसे अधिक असर देखने को मिलेगा। ग्वालियर, चंबल और उज्जैन संभागों में बारिश के आसार दिखाई से रहे हैं। नौगांव में सबसे कम तापमान 6 डिग्री दर्ज किया गया।
चक्रवातीय परिसंचरण का असर एमपी में भी
मौसम विज्ञानियों की मानें तो दक्षिण-पश्चिम राजस्थान के ऊपर चक्रवातीय परिसंचरण के कारण एमपी में बारिश के आसार बन सकते हैं। जिसके चलते मप्र में एक बार फिर ठंड बढ़ सकती है। अगले एक से दो दिन में हल्की बूंदाबादी हो सकती है। 29 दिसंबर के बाद न्यूनताम तापमानों में एक बार फिर गिरावट दर्ज की जाएगी।