Advertisment

MP Weather Rain Alert : एमपी के भोपाल, ग्वालियर सहित 11 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी, गिरेगी बिजली, आंधी बारिश को लेकर चेतावनी

MP Weather Rain Alert : एमपी के भोपाल, ग्वालियर सहित 11 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी, गिरेगी बिजली, आंधी बारिश को लेकर चेतावनी mp-weather-rain-alert-yellow-alert-issued-for-11-districts-including-bhopal-gwalior-of-mp-warning-about-lightning-thunderstorm-pds

author-image
Preeti Dwivedi
MP Weather Rain Alert : एमपी के भोपाल, ग्वालियर सहित 11 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी, गिरेगी बिजली, आंधी बारिश को लेकर चेतावनी

भोपाल। MP Weather News एमपी में बीते दिन हुई मावठे की बारिश (rainfall) ने एक बार फिर MP Weather Rain Alert  मौसम में हल्की ठंडक घोल दी है। बीते 24 घंटों में भोपाल, ग्वालियर में रात भर हुई बारिश से लोगों जन जीवन अस्तव्यस्त हो गया है। ठंड के बाद बेमौसम तेज बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। तो वहीं मौसम विभाग ने तेज बारिश को लेकर एलर्ट भी जारी कर दिया है। एमपी के 11 जिलों में आज 26 जनवरी को तेज आंधी बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। इससे किसानों की सिंचाई की चिंता को खत्म हो गई है। (rabi farmers irrigation problem solved) हालांकि ये बारिश किसानों के लिए अमृत से कम नहीं है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण प्रदेश के कई इलाकों में तेज बारिश भी हो सकती है। इससे कुछ परेशानियां बढ़ सकती है। जानिए मौसम विभाग (Mausam Samachar) की पूर्वानुमान क्या कहता है।

Advertisment

बीते 24 घंटों में आंधी बारिश —
आपको बता दें बीते 24 घंटों में प्रदेश की राजधानी भोपाल में बुधवार तेज आंधी के साथ बारिश ने एक बार फिर मौसम में हल्की ठंडक घुल गई। हालांकि इस बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे। रात में हुई बिजली की समस्या से लोगों की परेशानी बढ़ गई। आपको बता दें रबी की फसल अंतिम सिंचाई मांग रही है। तो वहीं बिजली कर्मचारियेां के हड़ताल पर जाने से सिंचाई में आ रही रुकावटें किसानों की टेंशन बढ़ा रही थी। लेकिन अब मावठे की बारिश ने किसानों की चिंता कम कर दी है।

इन जिलों में बारिश का एलर्ट —
बीते रोज बारिश होने के बाद भोपाल, ग्वालियर-चंबल, रीवा संभाग के जिलो के साथ शहडोल, इंदौर समेत कई जिलो में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में किसानों और आम लोगों को अपनी पूरी तैयारी कर लेने चाहिए।

बिजली गिरने की आशंका
हालांकि बदलते मौसम के चलते प्रदेश में बारिश के असार बन रहे हैं। आपको बता दें पश्चिमी विक्षाभ के चलते मौसम में ये बदलाव हो रहा है। बीते 2 से 3 दिनों से एमपी में बारिश का असर दिखाई दे रहा है। तो वहीं आगे भी ये असर दिखाई दे रहा है। बारिश, बूंदाबांदी और बिजली गिरने की संभावना जताई है। मौसम विज्ञाविभाग के अनुसार, ग्वालियर-चंबल संभाग के साथ छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में गरज के साथ बिजली गिर सकती है।

Advertisment

publive-image

mp weather update today mp weather mp weather forcast mp-weather-rain-alert
Advertisment
चैनल से जुड़ें