/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/U7NGlXgr-MP-Weather-Rain-Alert.webp)
MP Weather Rain Alert
हाइलाइट्स
मध्यप्रदेश के 20 जिलों में आज होगी बारिश
ग्वालियर-चंबल संभाग में अलर्ट जारी
रविवार को भोपाल-इंदौर में दिनभर रिमझिम बरसात
MP Weather Rain Alert: मध्यप्रदेश में बारिश का दौर जारी है। वजह- डिप्रेशन (अवदाब) और ट्रफ की एक्टिविटी है। इसी के चलते रविवार, 26 अक्टूबर को 20 से ज्यादा जिलों में बारिश हुई। श्योपुर में 9 घंटे में ही 2 इंच पानी गिर गया, जबकि भोपाल-इंदौर में पूरे दिन रिमझिम बारिश होती रही। सोमवार को ग्वालियर, चंबल और उज्जैन संभाग के 8 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया।
आधे प्रदेश में आज भी बूंदाबादी
सोमवार को भी आधे एमपी यानी, भोपाल, इंदौर, गुना, अशोकनगर, विदिशा, रायसेन, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, नर्मदापुरम, बैतूल, सीहोर, हरदा, राजगढ़, शाजापुर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, धार, आगर-मालवा, रतलाम, झाबुआ और अलीराजपुर में बूंदाबांदी जारी रहेगी।
श्योपुर में बारिश से धान की फसल बही
रविवार को श्योपुर जिले में जमकर बारिश हुई। यहां के सलवानिया बुखारी गांव में खेतों में काटकर रखी गई धान की फसल बह गई। किसान पानी से फसल को बचाने की जुगत करते रहे। वहीं भोपाल-इंदौर समेत 20 से ज्यादा जिलों में रुक-रुककर बारिश जारी रही।
बालाघाट के मलाजखंड में 1 इंच पानी गिरा। उज्जैन, धार, नर्मदापुरम, दमोह, जबलपुर, सागर, पचमढ़ी, रतलाम, शाजापुर, देवास, रायसेन, विदिशा, सीहोर, आगर-मालवा, बालाघाट समेत कई जिले भी भीगे।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/map-bhopal.webp)
इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
ग्वालियर, भिंड, मुरैना, दतिया, श्योपुर, शिवपुरी, नीमच और मंदसौर।
इन जिलों में होगी हल्की बारिश
भोपाल, इंदौर, उज्जैन, गुना, अशोकनगर, विदिशा, रायसेन, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, नर्मदापुरम, बैतूल, सीहोर, हरदा, राजगढ़, शाजापुर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, धार, आगर-मालवा, रतलाम, झाबुआ और अलीराजपुर।
अगले 3 दिन कैसा रहेगा मौसम ?
सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि अरब सागर की खाड़ी में एक डिप्रेशन सक्रिय है। इससे एक ट्रफ भी जुड़ी हुई है, जो मध्यप्रदेश के बीचों-बीच तक पहुंच रही है। इस कारण अगले 3 दिन तक बारिश होने की संभावना है। अगले 24 घंटे में यह ग्वालियर-चंबल समेत उत्तरी हिस्से में ज्यादा प्रभाव डालेगा। इसलिए कुछ जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
इसके बाद पूर्वी हिस्से में भी तेज बारिश होने की संभावना है। वहीं, बंगाल की खाड़ी में एक डीप डिप्रेशन सक्रिय है, जो अगले 48 घंटे में एमपी में असर दिखाना शुरू करेगा। इससे भी बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी।
ये भी पढ़ें: CM डॉ. मोहन यादव LIVE : Jabalpur में मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान और नए भवन का लोकार्पण
Gayatri Parivar: प्रांतीय युवा चिंतन शिविर 27 अक्टूबर से भोपाल में, सीएम मोहन यादव और डॉ. पण्ड्या होंगे शामिल
Gayatri Parivar Yuva Chintan Shivir Bhopal: अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा ‘राष्ट्र एवं संस्कृति का उत्थान’ विषय पर प्रांतीय युवा चिंतन शिविर 27 अक्टूबर से भोपाल में आयोजित किया जा रहा है। तीन दिनी यह शिविर 29 अक्टूबर तक केरवा डैम रोड स्थित शारदा विहार विद्यालय में चलेगा। शिविर में प्रदेशभर से चयनित युवा हिस्सा लेंगे। इस शिविर में पहले दिन यानी 27 अक्टूबर को देव संस्कृति विवि हरिद्वार के कुलपति डॉ. चिन्मय पण्ड्या संबोधित करेंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Gayatri-Parivar-Yuva-Chintan-Shivir-Bhopal.webp)
चैनल से जुड़ें