Advertisment

MP Weather Rain Alert : एमपी में आज भारी बारिश, ग्वालियर, भोपाल, उज्जैन समेत 9 जिलों में आंधी और ओलावृष्टि का अलर्ट

MP Weather Rain Alert : एमपी में आज भारी बारिश, ग्वालियर, भोपाल, उज्जैन समेत 9 जिलों में आंधी और ओलावृष्टि का अलर्ट mp-weather-rain-alert-heavy-rain-in-mp-today-terrible-storm-and-hailstorm-alert-in-9-networks-including-bhopal-ujjain-pds

author-image
Preeti Dwivedi
MP Weather Rain Alert : एमपी में आज भारी बारिश, ग्वालियर, भोपाल, उज्जैन समेत 9 जिलों में आंधी और ओलावृष्टि का अलर्ट

भोपाल। MP-weather-rain-alert राजधानी में बेमौसम बारिश से एक तरफ आम जन जीवन प्रभावित हो रहा है तो वहीं दूसरी ओर इसने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। आधी बारिश से फसलों को नुकसान हो रहा है। तो वहीं बिजली गिरने से सागर में एक किसान की मौत हो गई है। आने वाले 24 घंटों यानि आज ​के लिए भी मौसम विभाग ने 9 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी ​कर दिया है।

Advertisment

इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के ज्यादात्तर हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो आज भोपाल, उज्जैन, रीवा, सागर, ग्वालियर, शहडोल, जबलपुर, इंदौर, नर्मदापुरम, सहित कई जिलों में भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि और आंधी की संभावना है।

किसानों को नुकसार —
बैमौसम बारिश से आम जनता के साथ किसानों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। प्रदेश में हो रही लगातार बारिश और ओलावृष्टि से गेंहूं, चना मटर आलू सहित कई फसलों को काफी ज्यादा नुकसान हो रहा है। कहीं खेतों में फसलें कटने को तैयार हैं। जिससे ये बर्बादी के कागार पर खड़ी हैं। क्योंकि बीते दिनों में भी बारिश की वजह से फसलें बर्बाद होने का डर किसानों को सता रहा था ऐसे में एक बार फिर बारिश की वजह से वो काफी ज्यादा परेशान हैं।

आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत
राज्य के कई जिलों में बारिश के साथ आंधी और बिजली गिरने की भी घटना देखी गई। ग्वालियर और चंबल शिवपुरी, दतिया, इलाकों की बात करें तो यहां की सड़कों पर ओलावृष्टि भी देखी गई। सागर जिले में बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से किसानों की मौत हो गई।  नर्मदापुरम, सागर, बैतूल, रायसेन, अशोकनगर और धार जिले में आकाशीय बिजली गिरने से 8 लोगों की मौत हो गई है। जिसकी वजह से घर में कोहराम मचा हुआ है।

Advertisment

उचित मूल्य पर खरीदी होगी —
तो वहीं कृषि मंत्री कमल पटेल ने किसानों को राहत देते हुए टृवीट कर इस बात की जानकारी दी है कि 25 मार्च से उचित मूल्य पर गेंहू, मार्च की खरीदी की जाएगी। इससे किसानो को राहत मिल सकती है।

20 मिनट तक गिरे ओले —
एमपी में अधिकांश जिलों में बारिश ओले का कहर देखने को मिला। मौसम विभाग ने पहले ही इसे लेकर चेतावनी जारी कर दी थी। सागर जिले की बात करें तो यहां करीब 20 मिनट तक ओले गिरते रहे। जिसमें जैसीनगर, बीना, देवरी और केसली के भी एक दर्जन से ज्यादा गांवों में ओले गिरने से किसानों को भारी नुकसान हुआ है। बीना क्षेत्र के सेमरखेड़ी, निवोदा, रुसल्ला, बेरखेरी माफी, बिलाखना, हिन्नौद, हड़कल जैन, गिरोल, देहरी, बेथनी, पट्टी, जोध समेत कई गांवों में ओले गिरे।

20 मार्च तक ऐसा ही रहेगा मौसम —
मौसम विज्ञानियों की मानें तो 20 मार्च यानि अभी 2 दिन और मौसम के ऐसे ही हालात रहेंगे। ऐसा इ​सलिए क्योंकि यहां दो सिस्टम एक्टिव हैं। जो ओलावृष्टि करा रहे हैं। कई शहरों में हवा की स्पीड 75Km प्रति घंटा तक पहुंच गई। आज यानि शनिवार के मौसम की बात करें तो भोपाल, इंदौर, उज्जैन और चंबल संभाग भीगेंगे। मौसम वैज्ञानिकों ने ओलावृष्टि होने और तेज आंधी चलने की संभावना भी जताई है।

Advertisment
mp breaking today mp weather mp-weather-rain-alert MP WEATER TODAY
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें