/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-Weather-Update-13.webp)
MP Weather Update
हाइलाइट्स
- 11 जिलों से मानसून विदा
- 3 तीलों में आंशिक विदा
- 41 जिलों में एक्टिविटी जारी
MP Weather Update: मध्यप्रदेश के करीब 25 फीसदी हिस्से से दक्षिण-पश्चिम मानसून अलविदा हो चुका है। जबकि 75 प्रतिशत भाग में अब भी बारिश की एक्टिविजी देखी जा सकती हैं। इस बीच आज भी दक्षिण-पश्चिम के चार जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
भोपाल मौसम केंद्र से 24 सितंबर, 2025 को उत्तर-पश्चिम के चार जिलों से मानसून के विदाई की घोषणा की थी। जिसके बाद से अब तक मानसून करीब 11 जिलों को अलविदा कह चुका हैं। जिनमें ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना, आगर-मालवा, नीमच, मंदसौर और रतलाम शामिल हैं।
सितंबर में आधे एमपी से मानसून लौटने का अनुमान
शनिवार, 27 सितंबर, 2025 को मौसम केंद्र ने उज्जैन, राजगढ़ और अशोकनगर के कुछ हिस्सों से भी मानसून की आंशिक विदाई की घोषणा की है। मध्यप्रदेश में कुल 55 जिले हैं, इस लिहाज से एक तिहाई हिस्से से मानसून दक्षिण-पश्चिम की ओर वापस लौट चुका हैं। मौसम केंद्र के मुताबिक, तीन दिन में यह हिस्सा और बढ़ सकते हैं।
यहां तेज बारिश की संभावना, बाकी क्षेत्रों में हवा चलेगी
रविवार, 28 सितंबर, 2025 को दक्षिण-पश्चिम के चार जिलों में तेज बारिश का अनुमान जताया गया हैं, जिनमें पश्चिम निमाड खरगोन, बड़वानी, धार, आलीराजपुर में तेज बारिश हो सकती हैं। बाकी जिलों में तेज आंधी और गरज—चमक के साथ हल्की बरसात हो सकती हैं।
इंदौर-जबलपुर संभाग में तीन दिन अच्छी बारिश
मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के मुताबिक, अगले 3 दिन प्रदेश के अधिकांश इलाकों में बारिश होने की उम्मीद है। जिनमें इंदौर-जबलपुर संभाग में अच्छी बारिश होने की संभावना है, जबकि भोपाल में बूंदाबांदी के आसार हैं।
देखें मैप...
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/WhatsApp-Image-2025-09-26-at-6.10.07-PM-2.webp)
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/WhatsApp-Image-2025-09-26-at-6.10.07-PM-1.webp)
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/30-Sep-2025-Map-MP.webp)
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/1-Nov-2025-MP-Map.webp)
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MP Bhavantar Yojana: एमपी में भावांतर योजना में इस तारीख से रजिस्ट्रेशन, नवंबर से खरीदी, जानें पूरी प्रोसेस
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-Bhavantar-Yojana.webp)
MP Bhavantar Yojana Registration: मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री भावांतर योजना में सोयाबीन की खरीदी का कार्यक्रम जारी किया गया है। जिसके तहत सोयाबीन उत्पादक किसानों को रजिस्ट्रेशन के लिए 16 दिन का टाइम दिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें