Advertisment

MP Weather Orange-Yellow Alert : एमपी के इन जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

author-image
Preeti Dwivedi
MP Weather Orange-Yellow Alert : एमपी के इन जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

भोपाल। MP Weather Update : वर्फवारी का असर एमपी में भी दिखाई दे रहा है। MP Weather Orange-Yellow Alert  ठंड के तेवर तीखे होते दिखाई दे रहा है। मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश में शीतलहर का यलो एलर्ट जारी कर दिया है। जी हां इतना ही नहीं आने वाले दो दिनों के लिए इसी तरह शीतलहर की आसार बताए गए हैं।

Advertisment

इन जिलों में शीत लहर का यलो एलर्ट —
MP में ठंड के तेवर तेज हो गए हैं। कई जिलों में शीतलहर के आसार बताए गए है। आपको बता दें ग्वालियर, छतरपुर और दतिया में शीतलहर की संभावना जताई गई है। बीते 24 घंटों की बात करें तो ग्वालियर और नौगांव में पारा 4 डिग्री तक पहुंच गया है। तो वहीं प्रदेश के अधिकतर जिलों में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री दर्ज किया गया है। आने वाले 2 से 3 दिनों की बात करें तो मौसम में ठंडक घुलने के आसार है। आपको बता दें मौसम विभाग ने पहले ही दिसंबर के आखिरी में कठाके की ठंड की संभावना जताई थी। हालांकि अधिकतर जिलों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।

इन जिलों में छाएगा कोहरा —
मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के 6 जिलों में घने कोहरे का आरेंज और 5 जिलों में मध्यम कोहरे का यलो अलर्ट जारी कर दिया है। आईएमडी ने जो पूर्वानुमान लगाया है उसके अनुसार भिंड मुरैना, श्योपुर कलां, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया में घने कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया है तो वहीं मध्यम कोहरे की बात करें तो दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ निवाणी में मध्यम कोहरा छा सकता है। आने वाले 72 घंटों तक मौसम में कोई परिवर्तन नहीं होगा। इसके बाद एक बार फिर तापमान में क्रमिक गिरावट दर्ज की जा सकती है।

क्यों पड़ेगी ठंड —
देश के कई राज्यों में उत्तर भारत सहित दिल्ली, पंजाब, हरियाणा में ठंड बढ़ने के साथ ही कई राज्यों में शीतलहर चलने का अनुमान जताया गया है। अमेरिका में बर्फबारी का कहर यहां भी देखने को मिल रहा है।

Advertisment

publive-image

weather update MADHYA PRADESH weather mp weather MP Weather Report weather weather today MP Weather News mp weather today mp weather update Madhya Pradesh Weather News MP Weather News Today mp weather today news Madhya Pradesh Weather Update mp weather forecast weather in madhya pradesh mp weather report today mp rain alert madhya pradesh weather report mp-cg weather report today weather forecast madhya pradesh weather alert for madhya pradesh mp-weather-orange-yellow-alert
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें