Advertisment

Crop Damage In MP: किसानों को जल्द मिलेगी राहत राशि, ओलावृष्टि से खराब हुई फसल के सर्वे का आदेश, मंत्री और विधायक करेंगे मॉनिटरिंग

Crop Damage In MP बारिश के चलते खड़ी फसल को नुकसान हुआ है। वहीं फसल बर्बादी को लेकर किसानों ने सरकार से मुआवजे की रखी मांग

author-image
Bansal news
Crop Damage In MP: किसानों को जल्द मिलेगी राहत राशि, ओलावृष्टि से खराब हुई फसल के सर्वे का आदेश, मंत्री और विधायक करेंगे मॉनिटरिंग

हाइलाइट्स

  • भोपाल समेत 15 जिलों में हुई बूंदाबांदी
  • टीकमगढ़ और दमोह जिले में बारिश के साथ गिरे ओले
  • फसलों को हुआ भारी नुकसान
Advertisment

Crop Damage In MP: प्रदेश में हुई बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि ने फसल(Crop Damage In MP)को भारी नुकसान पहुंचाया है। सरकार ने खराब हुई फसल के सर्वे के आदेश दे दिये हैं। साथ ही निर्देश दिए हैं कि किसानों को जल्द से जल्द राहत राशि उपलब्ध कराई जाए। यह जानकारी उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कैबिनेट मीटिंग के बाद दी। राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि सर्वे सही तरीकों से हो इसकी मॉनिटरिंग मंत्री, विधायक और सांसद अपने अपने क्षेत्र में करेंगे।

    कई जिलों में बारिश के साथ गिरे ओले 

कई जिलों में सोमवार रात और मंगलवार सुबह बारिश के साथ ओले गिरे। जिसके चलते प्रदेश के दर्जनों जिलों में खड़ी फसल को नुकसान(Crop Damage In MP)हुआ है। वहीं फसल बर्बादी को लेकर किसानों ने सरकार से मुआवजे की मांग रखी थी।

बता दें, टीकमगढ़, बैतूल, छिंदवाड़ा और दमोह जिले में तेज बारिश के साथ ओले गिरे, जबकि भोपाल, जबलपुर, बुरहानुपर और खंड़ावा समेत 15 जिलों में बूंदाबांदी हुई। वहीं आज और कल भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने का अनुमान जताया गया है।

Advertisment

   बैतूल में हुई बर्फबारी

बैतूल जिले में सोमवार शाम को अचानक मौसम बदला और बारिश के साथ ओले गिरे। जिससे फसलों को नुकसान हुआ। वहीं ओलावृष्टि से नागपुर-भोपाल नेशनल हाईवे पर बरेठा घाट से निशाना गांव के पास सड़क के दोनों ओर बर्फ की सफेद चादर बिछी नजर आई।

   छिंदवाड़ा में भी बदला मौसम

छिंदवाड़ा में तेज हवा के साथ ओलावृष्टि और बारिश हुई। इससे किसानों की गेहूं और चने की फसल को आंशिक नुकसान पहुंचा।

जिले के विकासखंड चौरई, छिंदवाड़ा और परासिया समेत आसपास के इलाकों में जमकर बारिश हुई।

Advertisment

करीब 2 घंटे तक हुई तेज बारिश से कुछ इलाकों में पेड़ गिर गए और बिजली के तार भी टूट गए।

   टीकमगढ़ और निवाड़ी में हुई ओलावृष्टि

टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले में मंगलवार सुबह तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। जिले के कई गांव में बारिश होने और

ओले गिरने से खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान हुआ। निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर, खिस्टोंन में बारिश और ओलावृष्टि से सबसे

Advertisment

ज्यादा नुकसान मटर ,चना और गेहूं की फसलों को हुआ है।

   छतरपुर में तेज हवाओं के साथ हुई ओलावृष्टि

छतरपुर जिले में ओलावृष्टि और तेज हवाओं के साथ बारिश होने से किसानों की फसलों में नुकसान हुआ है।जिसके चलते गढ़ीमलहरा,झमटुली,बमीठा,महाराजपुर,गड़ा, कटारा, ओटा पुरवा ,पिपरिया,बरदयाऊ डगनिया,कोडन क्षेत्र के एक दर्जन गांव में ओलावृष्टि से किसानों का भारी नुकसान हुआ है।

   चित्रकूट में कई फसलों को हुआ नुकसान

चित्रकूट में भी बेमौसम बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। इस दौरान अधिकांश जगहो पर तेज आंधी के साथ बारिश हुआ।

वहीं ओलावृष्टि से सरसों, चना, जौ सहित कई फसलों को नुकसान हुआ है।

जबकी सतना, रैगांव, मझगवां क्षेत्र में बारिश के साथ ओले गिरे। जिससे मसूर,चना और गेहूं की फसल को नुकसान हुआ है।

वहीं रीवा में दिनभर आसमान में काले बादल छाये रहे। जिससे दिन के वक़्त रात जैसा अंधेरा दिखाई दिया। अनुमान जताया गया है कि आज(MP Weather News) प्रदेश के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ ज़ोरदार बारिश हो सकती है।

   कमलनाथ की सरकार से मुआवजे की मांग

मध्य प्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि से हुए फसलों के नुकसान(Crop Damage In MP) पर कमलनाथ ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री मोहन यादव से किसानों के फसलों का सर्वे कराकर उन्हें उचित मुआवजा देने की मांग करूंगा। इस दौरान कमलनाथ ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर हमला भी बोला। उन्होंने कहा- ये सरकार कर्जे पर चल रही है। ये जनता का पैसा है।

heavy rain farmer MP Weather News snow fall Crop Rabi Season crop damage in mp kharif season
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें