Advertisment

MP Weather News: मध्यप्रदेश के 27 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट, झरनों से बढ़ी पयर्टन स्थलों की खूबसूरती

author-image
Bansal News
MP Weather News: मध्यप्रदेश के 27 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट, झरनों से बढ़ी पयर्टन स्थलों की खूबसूरती

भोपाल। MP Weather News:  देशभर के कई राज्यों के साथ मध्यप्रदेश में भी बारिश का दौर जारी है। प्रदेश के कई जिलों में बारिश के कारण नदी नाले उफान पर आ गए हैं। MP के 27 जिलों तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश में 2 दिन तेज बारिश के आसार जाताए गए हैं।

Advertisment

प्रदेश में 10 जुलाई को भी हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है। दरअसल, MP में 12 जुलाई से नया सिस्टम हो एक्टिव हो रहा। शनिवार को बालाघाट, दमोह समेत कई जिलों में बारिश हुई। वहीं अब बैतूल, छिंदवाड़ा, बलाघाट और सिवनी में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया। श्योपुर, मुरैना, ग्वालियर, दतिया, भिंड, बुरहानपुर, राजगढ़ विदिशा, रतलाम, खरगोन में गरज-चमक का अलर्ट जारी किया गया।

खरगोन: बेहद खूबसूरत नजारा

इधर, बारिश ने पयर्टन स्थलों की खूबसूरती बढ़ा दी है। ऐसे में खरगोन के मंडलेश्वर महू मार्ग पर हजारो फीट ऊंचाई पर जाम गेट स्थित है। यहां बारिश के मौसम में बेहद खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है, जिसे देखने के लिए कई लोग यहां पहुंचते हैं, लेकिन इस बीच यहां लोगों की सुरक्षा के लिए कोई इंतजाम नहीं हैं। इतनी ऊचाई पर लोग फोटो सेशन करते हैं, जिससे किसी बड़े हादसे की आशंका बनी रहती है।

छतरपुर: झरनों पर पर्यटकों की उमड़ रही भीड़

मध्य प्रदेश में हो रही बारिश के चलते कई जिलों में झरनों की खूबसूरती देखते ही बन रही है। बारिश के इस मौसम में झरनों पर पर्यटकों की भीड़ उमड़ रही है। जिले के जटाशंकर धाम में भी जोरदार बारिश के कारण नजारा हिल स्टेशन जैसा हो गया है। यहां का प्राकृतिक सौंदर्य लोगों के मन को मोह ले रहा है।

Advertisment

बुंदेलखंड के केदारनाथ कहे जाने वाले छतरपुर जिले की बिजावर तहसील स्थित जटाशंकर धाम में सुबह भी जोरदार बारिश हुई। मौसम के नजारे का लुत्फ लेने के लिए बड़ी तादाद में प्रकृति प्रेमी यहां पहुंचते हैं। सोशल मीडिया पर जटाशंकर धाम का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो खासा पसंद किया जा रहे है।

सिंगरौली: बारिश ने खोली नगर निगम की पोल

सिंगरौली में थोड़ी ही बारिश ने नगर निगम की पोल खोलकर रख दी। वार्ड नंबर 40 और 31 वार्ड में साफ सफाई ना होने और नाली का सही निर्माण नहीं होने से शहर में गंदगी का आलम है। साथ ही घरों में भी नालियों का गंदा पानी घुस रहा है। इसको लेकर वार्डवासी परेशान हैं। कई बार इसकी शिकायत वार्ड के पार्षदों से की गई, लेकिन कोई हल नहीं निकला। इसको लेकर वार्डवासी नाराज हैं।

श्योपुर: तेज बारिश से बिजली गुल

श्योपुर में देर शाम हुई तेज बारिश के बाद कई इलाकों में बिजली गुल रही। जिला अस्पताल में भी बिजली गुल रही, जिसके कारण मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जिला अस्पताल में जनरेटर भी बंद पड़ा हुआ था। कोई भी वैकल्पिक व्यवस्था नहीं होने से मरीज और उनके परिजनों को भी काफी परेशानी हुई। डॉक्टर भी टॉर्च की रोशनी में इलाज करते नजर आए। मरीजों के परिजनों ने इसको लेकर नाराजगी भी जाहिर की।

Advertisment

यह भी पढ़ें-

RSMSSB Recruitment: 20 हजार से ज्यादा पदों पर नर्सिंग और पैरामेडिकल फील्ड में होगी भर्ती, जानें अंतिम तिथि

डॉक्टर को मिला 500 रुपये का नकली नोट, मज़ाकिया अंदाज में किया शेयर

Edible Oil Price: सोयाबीन-मूंगफली समेत कई खाने के तेल हुए सस्ते, चेक करें लेटेस्ट रेट्स

हॉलिवुड सुपरस्टार Tom Cruise बोले, “नमस्ते! आप कैसे है? फैंस ने भी लुटाया प्यार

Advertisment

MP News: पेशाब कांड, तलवा चाट कांड के बाद अब “टॉर्च कांड”, भोपाल में अभिनेता प्रकाश राज पर FIR

mp weather news, weather, heavy rain alert, rain alert 27 districts, madhya pradesh, beauty of tourist places, waterfalls,

madhya pradesh weather MP Weather News heavy rain alert beauty of tourist places rain alert 27 districts waterfalls
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें