Advertisment

MP weather news: मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

MP weather news: मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

author-image
News Bansal
MP weather news: मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

MP weather news: राजधानी में मौसम ने फिर अपने तेवर बदल लिए हैं। तापमान में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है और अचानक गिरावट भी दर्ज की गई है। शुक्रवार रात भोपाल और इंदौर समेत 17 जगहों पर बारिश की बौछारें पड़ी, बारिश और बादल छाने से जहां दिन का तापमान गिरेगा, वहीं रात के पारे में बढ़ोतरी होगी। पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में बारिश के आसार बने हुए हैं। मौसम विभाग के अनुसार रविवार दोपहर बाद बादल छटने की उम्मीद है। जिसके बाद एक बार फिर ठंड तेज हो सकती है।

Advertisment

शनिवार को सुबह से ही कोहरा छाया रहा। इसकी वजह से वाहनों की रफ्तार भी कम हो गई। इसके साथ ही अगले 24 घंटे तक मौसम में कोई बदलाव नहीं होगा। होशंगाबाद संभाग और सीहोर, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, धार, उज्जैन व देवास जिलों के अलग-अलग इलाकों में बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।

प्रदेश में ग्वालियर का दिन तो श्योपुर की रात सबसे सर्द रही। ग्वालियर का दिन का पारा 20 डिग्री तो श्योपुर का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री दर्ज किया गया। प्रदेश में श्योपुर को छोड़ सभी जिलों का रात का पारा 12 डिग्री से ऊपर चल रहा है।

जबलपुर दिन भर रहा बादलों का डेरा, शाम को हल्की बूंदाबांदी जिले का अधिकतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 17.8 डिग्री सेल्सियस सामान्य से 7 डिग्री अधिक दर्ज किया गया।

Advertisment

इंदौर अधिकतम तापमान 28.8 डिग्री रिकॉर्ड, सामान्य से 3 डिग्री ज्यादा न्यूनतम तापमान 16.1 डिग्री रिकॉर्ड, सामान्य से 6 डिग्री ज्यादा रात में शहर के कुछ हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी भी हुई।

aaj ka mausam aaj ka mausam kaisa rahega MP Weather News Today mp weather forecast mausam alert in mp todays weather update mausam news in hindi todays weather forecast
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें