Advertisment

MP Weather News : 22 जिले में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, नदियों का जलस्तर बढ़ा

MP Weather News : 22 जिले में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, नदियों का जलस्तर बढ़ा MP Weather News Orange alert of heavy rain in 22 districts water level of rivers increased vkj

author-image
Bansal News
MP WEATHER: आज इन जगहों में होगी भारी बारिश,मौसम विभाग ने जारी  किया अलर्ट

MP Weather News : मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। 2 दिन से लगातार हो रही बारिश (MP Weather News) से नदी नाले उफान पर आ गए हैं। वहीं कई बांध के गेट को खोलना पड़ गया है। आज 11 अगस्त को भी मध्यप्रदेश (MP Weather News) में भारी बारिश का दौर जारी रहेगा। दरअसल अलग-अलग स्थानों पर पांच मौसम प्रणाली एक्टिव (MP Weather News) है। जिसका असर राजधानी भोपाल सहित अन्य जिलों में देखने को मिल रहा है। मानसून ट्रफ (MP Weather News) भी प्रदेश के मध्य से होकर गुजर रहे हैं। जिसके बाद कई जिलों में आज भारी बारिश (MP Weather News)  का Orange Alert जारी किया गया है।

Advertisment

इसके अलावा 10 संभागों में चमक के साथ भारी बारिश (MP Weather News) और बिजली चमकने की संभावना जताई गई है। इसके लिए अलर्ट जारी किया गया है। आज जिन क्षेत्रों में भारी बारिश से अति भारी बारिश (MP Weather News) की संभावना जताई गई है। उसमें इंदौर उज्जैन नर्मदापुरम, जबलपुर संभाग के जिलों को शामिल किया गया है। भोपाल और शहडोल संभाग के जिलों के अलावा छतरपुर और सागर जिले में भारी बारिश (MP Weather News) की संभावना जताई गई है। इंदौर, उज्जैन ,नर्मदापुरम, भोपाल, शहडोल, जबलपुर, सागर, रीवा, सतना, चंबल और ग्वालियर संभाग में आज गरज चमक के साथ बिजली (MP Weather News) गिरने का भी येलो अलर्ट जारी किया गया है।

24 घंटे के दौरान मध्य प्रदेश के रीवा जबलपुर शहडोल उज्जैन नर्मदा पुरम भोपाल और इंदौर संभाग के जिलों में अधिकांश स्थानों पर भारी बारिश (MP Weather News) देखने को मिली है। इसके अलावा सागर संभाग के जिलों सहित ग्वालियर संभाग के कई जिलों में गरज चमक के साथ भारी बारिश (MP Weather News) का कहर जारी है। मध्य प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश (MP Weather News) से कई नदियां उफान पर आ गई है। देवास की काली सिंध के अलावा हरदा में कचनार और नर्मदा सहित कई नदियों का जलस्तर बढ़ गया है।

इंदौर संभाग में लगातार हो रही बारिश (MP Weather News) को देखते हुए स्कूलों को बंद कर दिया गया है जबकि भारी बारिश (MP Weather News) की वजह से प्रदेश के कई निचले इलाकों में पानी भर आया है और लोगों के आवागमन की सुविधा ठप्प पड़ गई है। मौसम विभाग ने आज भोपाल, इंदौर, मंदसौर, जबलपुर, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर, सीहोर, विदिशा, रायसेन, शहडोल, सागर, दमोह, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर में भारी बारिश (MP Weather News) की संभावना जताई है।

Advertisment

बता दें कि बीते 24 घंटे के दौरान रतलाम में 125 छिंदवाड़ा 70 भोपाल 56, पंचमढ़ी 48, मलाजखंड 44, सागर 47, उमरिया 37, जबलपुर 10, इंदौर 31, उज्जैन 21, खंडवा 18, सिवनी 14, नरसिंहपुर 13, जबलपुर 10 और गुना 6 मिलीमीटर बारिश (MP Weather News) देखने को मिली है। मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश (MP Weather News) से कलियासोत कोलार सहित केरवा डैम के गेट को खोला गया है। सीहोर में तेज बारिश के कारण नदी उफान पर आ गई है। बुधवार रात 10:00 बजे इंदिरा सागर बांध के बारे गेट खोले गए। ओंकारेश्वर डैम के बारे गेट आज खोले जा सकते हैं। इसके अलावा मौसम विभाग ने 4 संभाग में भारी बारिश (MP Weather News) का ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें