भोपाल । बिपरजॉय चक्रवात थमन के बाद अब यूपी में बिपरजॉय का असर दिखेगा। फिलहाल यूपी में यह कम दबाद का क्षेत्र बना रहा है। बिपरजॉय से पंजाब तक में ट्रफ लाइन बनी हुई है। इन्ही दो मौसम की वजह है जिससे प्रदेश में भी बारिश होने की संभावना है।
प्रदेश के विभिन्न हिस्सो में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश के बुदेंलखण्ड रीजन में दो दिन तेज बारिश की हो सकती है। साथ ही भोपाल, ग्वालियर, रीवा, शहडोल, चंबल, उज्जैन आदि संभागों में भी तेज हवा के साथ के बारिश होने की संभावना है। फिलहाल प्रदेश भर में बादल छाय रहेगें।
बंगाल की खाड़ी में मौसम प्रणाली एक्टिव
बता दें कि बंगाल की खाड़ी में एक मौसम प्रणाली एक्टिव है। जिससे दक्षिण- पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने की संभावना है। फिलहाल प्रदेश भर में तेज गर्मी पड़ रही है। बीते 24 घंटों की बात करें तो इसमें भोपाल का तापमान 44.6 रहा वहीं गुना में 37.6 तापमान था। साथ ही दतिया में 10.6 और छिंदवाड़ा में 0.4 मिमी. बारिश हुई।
24 जून तक प्रदेश में पहुंचेगा मानसून
बिपरजॉय के कारण प्रदेश भर में बादल छाय रहेगें। अब तक तो पश्चिमी मप्र में ही बारिश हो रही थी लेकिन अब पूर्वी मप्र में भी बारिश का दौर प्रारंभ होगा।
मौसम वैज्ञानिकों ने बताया है कि बंगाल की खाड़ी में उत्तरी और दक्षिणी क्षेत्र में हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात का निर्माण हो रहा है। जिससे यह चक्रवात मप्र भी पहुंचने की संभावना है। साथ ही मप्र में 24 जून तक मानसून के पहुंचने के आसार है।
ये भी पढे़ं
Titanic Submarine: लपता टाइटैनिक की तलाश में गई पनडुब्बी की खोज अभी भी जारी
Indian Army Vacancy: महिलाओं के लिए इंडियन आर्मी ज्वाइन करने का सुनहरा अवसर, जानें चयन प्रक्रिया
Pakistan: पाकिस्तान का अजीबोगरीब फरमान, होली खेलने पर लगाया बैन
CG News: आकाशीय बिजली गिरने से ग्रामीण की मौत, यहां पढ़िए छत्तीसगढ़ की अब तक की बड़ी खबरें
SUCCESS TIPS : यह 7 आदतें अपना ली तो सफल होने से कोई नहीं रोक सकता, जानिए कितनी है खास