Advertisment

MP Weather: भोपाल-सागर सहित इन ज़िलों में अति भारी बारिश का ऑरेंज-येलो अलर्ट

MP Weather Heavy Rain Alert: MP में मानसून की दस्तक के बाद जोरदार बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने भोपाल सागर सहित 9 ज़िलों में अति तेज बारिश का ऑरेंज और यलो अलर्ट जरी कर दिया है।

author-image
Preeti Dwivedi
MP Weather Update: नवरात्रि के पहले पूरी तरह विदा हो जाएगा मानसून, 15 अक्टूबर से दस्तक देगी गुलाबी ठंड

भोपाल। MP Weather Heavy Rain Alert: MP में मानसून की दस्तक के बाद जोरदार बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने भोपाल सागर सहित 9 ज़िलों में अति तेज बारिश का ऑरेंज और यलो अलर्ट जरी कर दिया है।

Advertisment

Capital Expenditure: खर्च करने में मध्य प्रदेश का रिकॉर्ड अच्छा, फिसड्डी साबित हुए ये राज्य

इन ज़िलों में अति भारी बारिश का येलो अलर्ट

बालाघाट, डिंडोरी, अनूपपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी के साथ-साथ अशोकनगर, ग्वालियर और दतिया में मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी कर दिया है। तो वहीं छिंदवाड़ा सिवनी में अति भारी बारिश के साथ चमक की संभावना मौसम विभाग (MP Weather )ने जताई है। तो वहीं बालाघाट, डिंडोरी, अनूपपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, अशोक नगर, ग्वालियर, दतिया और भिंड में भारी वर्षा की आशंका है। यहां पर भी गरज चमक के साथ बिजली गिर सकती है। साथ ही 64।5 एमएम से 115।6 मिमीटर बारिश दर्ज की जा सकती है।

बीते 24 घंटे का हाल

पिछले 24 घन्टों के दौरान प्रदेश के रीवा, इंदौर में उज्जैन संभाग के जिलो में अधिकांश स्थानों पर भोपाल व शहडोल संभागों के जिलों में, ग्वालियर व सागर संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर, जबलपुर संभाग के जिलों में कहीं-कही नर्मदापुरम संभाग जिलों में मौसम शुष्क रहा।

Advertisment

Latest Smartphones: 7 हजार रूपये में 4000mAh बैटरी और 6.3 इंच डिस्प्ले के साथ लॉन्च होगा यह फोन

अधिकतम तापमान सागर संभाग के जिलों में विशेष रूप से रीवा व जबलपुर संभागों जिलों में काफी बढ़ा, भोपाल ग्वालियर संभागों के जिलों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। नर्मदापुरम, (MP Weather ) उज्जैन सभागों जिलों में काफी गिरा। इंदौर संभाग के जिली में विशेष रूप से गिरे पे भोपाल उज्जैन व इंदौर संभागों के जिलों में सामान्य विशेष रूप से कम, नर्मदापुरम द ग्वालियर संभागों के जिलों में सामान्य से काफी कम, सागर व जबलपुर संभागों के जिलों में सामान्य से कम एवं रीवा संभाग के जिलों में सामान्य रहा। प्रदेश का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 39।1°C सतना में दर्ज किया।

publive-image

mp weather today mp weather 26 june weather MP Weather Heavy Rain Alert
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें