Advertisment

MP Weather update: एमपी में आज हल्की बूंदाबांदी, कल से एक्टिव होगा नया सिस्टम, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मध्यप्रदेश में आज भारी बारिश का अलर्ट नहीं है। बुधवार को अधिकांश जिलों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी के आसार हैं। 28 अगस्त से नया सिस्टम सक्रिय होगा, जिससे दक्षिणी हिस्सों में फिर तेज बारिश शुरू हो सकती है।

author-image
Vikram Jain
MP Weather update: एमपी में आज हल्की बूंदाबांदी, कल से एक्टिव होगा नया सिस्टम, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

हाइलाइट्स

  • मध्य प्रदेश में आज भारी बारिश से राहत, होगी बूंदाबांदी।
  • 28 अगस्त से कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी।
  • अब तक 35.6 इंच बारिश, सामान्य से 6.6 इंच ज्यादा।
Advertisment

MP Weather update August 2025: मध्यप्रदेश में इस समय मानसून टर्फ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम का प्रभाव बना हुआ है, जिसके चलते प्रदेश के कई हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। बुधवार, 27 अगस्त को अधिकांश इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है, प्रदेश के ज्यादातर जिलों में बूंदाबांदी देखने को मिलेगी। आज कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार 28 अगस्त से एक नया सिस्टम एक्टिव होगा जिससे दक्षिणी हिस्सों में भारी बारिश के आसार हैं। वर्तमान में राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो रही है, लेकिन आने वाले दिनों में तेज बारिश की संभावना जताई गई है।

रतलाम समेत कई जिलों में झमाझम बारिश

मंगलवार को मध्यप्रदेश के कई जिलों में बारिश का दौर जारी रहा। भोपाल, ग्वालियर, नर्मदापुरम, इंदौर, पचमढ़ी, रतलाम, शाजापुर, श्योपुर, उज्जैन, छिंदवाड़ा, सागर, सतना और धार समेत 15 से अधिक जिलों में बूंदाबांदी से लेकर तेज बारिश दर्ज की गई।

रतलाम और मंदसौर में तेज बारिश से हालात प्रभावित हुए। रतलाम में करीब सवा इंच बारिश हुई, जिससे कई चौराहों पर पानी भर गया। रतलाम में करीब सवा इंच बारिश हुई। मंदसौर में शिवना नदी उफान पर आ गई और नाहरगढ़ बिल्लोद पुलिया पर पानी बहने लगा। जबलपुर स्थित बरगी डैम के 9 गेट और नर्मदापुरम के तवा डैम के 3 गेट खुले रहे। तवा डैम से करीब 10,000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। वहीं, दमोह, खजुराहो, नौगांव, उमरिया और उज्जैन में भी हल्की बारिश हुई।

Advertisment

publive-image

कल से सक्रिय होगा नया सिस्टम 

प्रदेश में मानसून की सक्रियता एक बार फिर बढ़ने जा रही है। सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि इस समय एक मानसून टर्फ मध्यप्रदेश के ऊपर से गुजर रही है, जिसके कारण मंगलवार को कई जिलों में हल्की बारिश हुई। बुधवार को यह टर्फ प्रदेश से दूर हो जाएगी, जिससे तेज बारिश की संभावना नहीं है।

हालांकि, 28 अगस्त से लो प्रेशर एरिया की एक्टिविटी तेज होंगी, जिससे प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों में मौसम फिर बिगड़ सकता है।

ये खबर भी पढ़ें...Gwalior Blackmailing Gang: होटल में कपल्स के वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करती थी गैंग, इंजीनियरिंग छात्रा निकली मास्टरमाइंड

Advertisment

इन जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट

मौसम विभाग ने खंडवा, बुरहानपुर, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, मंडला और डिंडौरी में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। यहां अगले 24 घंटे में साढ़े चार इंच तक बारिश दर्ज हो सकती है। प्रदेश के सभी जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश का यलो अलर्ट भी जारी किया गया है।

शुक्रवार 29 अगस्त को भी झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, खरगोन, देवास, खंडवा, हरदा, बुरहानपुर, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट रहेगा। अन्य सभी जिलों में गरज-चमक और हल्की बारिश के आसार हैं।

publive-image

मध्यप्रदेश में अब तक 35.6 इंच बारिश

मध्यप्रदेश में इस साल अब तक औसतन 35.6 इंच बारिश दर्ज की जा चुकी है, जबकि सामान्य बारिश का आंकड़ा 37 इंच है। यानी, प्रदेश में इस बार अब तक 96% बारिश पूरी हो चुकी है, और केवल 1.4 इंच और बारिश होते ही सालाना लक्ष्य पूरा हो जाएगा। पिछले साल यह आंकड़ा 44 इंच से भी ज्यादा पहुंच गया था।

Advertisment

publive-image

publive-image

गुना में सबसे ज्यादा बारिश, इंदौर सबसे पीछे

एमपी में सबसे ज्यादा बारिश गुना में रिकॉर्ड की गई है, जहां अब तक 53.3 इंच पानी गिर चुका है। इसके बाद मंडला (52.8 इंच), अशोकनगर (50.5), श्योपुर (49.9), और शिवपुरी (49.7) का स्थान है। वहीं दूसरी ओर, सबसे कम बारिश वाले 5 जिले सभी इंदौर संभाग से हैं। इंदौर में अब तक सिर्फ 16.3 इंच बारिश हुई है, जो पूरे प्रदेश में सबसे कम है। इसके बाद बुरहानपुर (18.7), खंडवा (19), खरगोन (19.8) और बड़वानी (20 इंच से कम) बारिश के साथ नीचे हैं। बुधवार को भी इन जिलों में तेज बारिश की संभावना कम है।

मौसम विभाग ने 28, 29 और 30 अगस्त के लिए प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। नया लो प्रेशर सिस्टम एक्टिव होने से कई जिलों में तेज बारिश हो सकती है।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

weather report mp mp weather update Heavy Rain in Madhya Pradesh Madhya Pradesh Weather News bhopal weather MP Monsoon mp rain alert MP Rainfall Today Senior Meteorologist Dr. Divya E. Surendran MP Rainfall Statistics MP Weather Update August 2025 Rain Alert August 2025 Low Pressure System MP
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें