Advertisment

MP Weather: पूरी तरह से लौट रहा मानसून, 20 अक्टूबर से बढ़ेगी ठंड! इन जिलों में बारिश का अलर्ट

MP Weather: मप्र में दो सिस्टम एक्टिव होने की वजह से कई जिलों में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, 20 अक्टूबर से ठंड बढ़ सकती है।

author-image
Ujjwal Rai
mp weather

MP Weather: मध्यप्रदेश में बारिश का दौर फिर शुरू हो गया है। प्रदेश में दो सिस्टम (MP Weather) एक्टिव होने की वजह से कई जिलों में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

Advertisment

आज (14 अक्टूबर) इंदौर-उज्जैन संभाग में बारिश (MP Weather) होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, अरब सागर में लो प्रेशर एरिया के साथ मानसून ट्रफ की एक्टिविटी है। इसके चलते दक्षिण-पश्चिमी हवाएं नमी ला रही हैं, जिस वजह से बारिश हो रही है।

mp weather

मानसून लौटा, फिर भी बारिश

मप्र के 51 जिलों से मानसून (MP Weather) की विदाई हो गई है। इसमें भोपाल, इंदौर समेत कई जिले शामिल हैं। इसके बाद भी कई जिलों में बारिश हो रही है।

MP-UP लगाएंगे 8000 मेगावाट का सोलर प्लांट: किसानों को होगा फायदा, देने होंगे सिर्फ इतने रुपए

Advertisment

इन जिलों में बारिश का अलर्ट

bhopal rain

मौसम विभाग के मुताबिक, आज (14 अक्टूबर) मंदसौर, रतलाम, आगर-मालवा, शाजापुर, उज्जैन, इंदौर, देवास, धार, आलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, बैतूल में गरज-चमक के साथ बारिश (MP Weather) के आसार हैं। वहीं, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर समेत कुछ जिलों में धूप रह सकती है।

पूरी तरह से लौट रहा मानसून

मौसम विभाग के मुताबिक मानसून (MP Weather)  आज (14 अक्टूबर) और कल (15 अक्टूबर) में पूरी तरह से लौट जाएगा।

20 अक्टूबर से बढ़ेगी ठंड

20 अक्टूबर से मप्र में ठंड (MP Weather) बढ़ सकती है। इसके चलते रात में 20 डिग्री सेल्सियस के नीचे पारा पहुंच सकता है।

Advertisment

इन 46 जिलों से मानसून विदा 

2 अक्टूबर: ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी और श्योपुर।

5 अक्टूबर: नीमच, मंदसौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, आगर, शाजापुर, भोपाल, सीहोर, विदिशा, रायसेन, राजगढ़, गुना, अशोकनगर, झाबुआ, आलीराजपुर, बड़वानी, इंदौर, खरगोन, खंडवा, हरदा, नर्मदापुरम, सागर, दमोह, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर और पन्ना।

11 अक्टूबर: नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, उमरिया, अनूपपुर, सतना, मैहर, सीधी, मऊगंज, रीवा, शहडोल और सिंगरौली।

ये भी पढ़ें...बयानबाजी के खिलाफ एक्शन मोड में बीजेपी: देवरी समेत कई जिलों के विधायक भोपाल तलब; मऊगंज विधायक ने लौटाई सुरक्षा

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें