/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/mp-weather-1-1.jpg)
नई दिल्ली। बीते दिनों एमपी में कहर MP Weather बारपा चुकी बारिश अब कुछ हद तक थमी नजर आ रही है। बीते सप्ताह भले ही मौसम विभाग की भविष्यवाणी सही रही हो लेकिन अब आईएमडी का पूर्वानुमान गलत होता दिख रहा है। बीते दो दिन पहले भी मौसम विभाग ने कुछ जिलों में भारी बारिश का यलो एलर्ट जारी किया था। लेकिन इस समय तो एक बार फिर मौसम में उमस लोगों को परेशान कर रही है। आपको बता दें बीते दिनों जहां मौसम विभाग ने इंदौर में भारी बारिश की चेतावनी जारी की थी। लेकिन वहां ऐसा कुछ नहीं हुआ।
आने वाले मौसम का हाल -
आपको बता दें आज यानि शुक्रवार के लिए भी मौसम विभाग द्वारा जो पूर्वानुमान लगाया गया है उसके अनुसार एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो सकता है। वो इसलिए क्योंकि बंगाल की खाड़ी में फिर से एक नया सिस्टम बन रहा है। जो 31 अगस्त तक एक्टिव रहेगा। यही वो वेदर सिस्टम है जो एक बार फिर भोपाल और नर्मदापुरम संभाग जलगग्न कर सकता है। इंदौर, उज्जैन सहित प्रदेश के अन्य संभागों में थोड़ी बहुत बारिश की संभावना जताई गई हे। आपको बता दें इससे पहले मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश में 19 से 22 अगस्त के बीच मानसून का स्ट्रांग सिस्टम बना था। जिसने प्रदेश को भिगोया भी। लेकिन इस अंतररल में भी इंदौर में कुछ खास बारिश नहीं हुई।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें