Advertisment

MP Weather: दो दिनों में 3 डिग्री बढ़ेगा पारा, ये शहर सबसे गर्म रहा

3 जून यानि कल नौतपा की समाप्ति हो रही है, लेकिन इसके बाद अब गर्मी बढ़ेगी। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दो दिनों में प्रदेश में पारे में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी हो सकती है।

author-image
Preeti Dwivedi
MP Weather: सुबह खिली धूप के बाद फिर बढ़ी उमस, दोपहर बाद फिर बदलेगा मौसम

भोपाल।MP Weather Update: 3 जून यानि कल नौतपा की समाप्ति हो रही है, लेकिन इसके बाद अब गर्मी बढ़ेगी। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दो दिनों में प्रदेश में पारे में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी हो सकती है। जबकि नौतपा के ज्योतिषीय और वैज्ञानिक कारणों की बात करें तो नौतपों में पारा अधिक बढ़ता है।

Advertisment

क्या है मौसम विभाग का अनुमान MP Weather Update: 

भोपाल मौसम केंद्र के अनुसार शुक्रवार को शहर के कई हिस्सों में हल्की—बूंदाबांदी दर्ज की जा सकती है। तो वहीं कुछ जिले ऐसे हैं जहां पर तेज—आंधी के लिए आईएमडी ने यलो अलर्ट भी जारी कर दिया है।

इन जिलों में गरज-चमक की आशंका

चंबल संभाग के ग्वालियर, शिवपुरी और अशोक नगर में कहीं—कहीं तेज हवाओं के चलते और गरज—चमक के साथ अल्पकालिक तेज हवाओं के चलते की आशंका जताई गई है। यहां 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैंं। भोपाल और उसके आसपास के क्षेत्रों में आकाश की स्थिति आंशिक मेघमय हो सकती है।

नरसिंगपुर सबसे गर्म

बीते 24 घंटो की बात करें तो गुरूवार का अधिकतम तापमान 43.6 डिग्री सेल्सियस नरसिंगपुर में दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान की बात करें तो सभी जिलों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। ग्वालियर संभाग MP Weather Update के जिलों में सामान्य से विशेष कम और रीवा, शहड़ोल नर्मदापुरम, सागर, भोपाल संभाग के जिलों में सामान्य से कम, शेष संभागों में तापमान सामान्य किया गया।

Advertisment
hindi news MP Breaking News monsoon mp weather MP news mp weather update Nautapa 2023
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें